Jaya Prada Controversy: ‘सरगम’ से ‘संजोग’ तक से एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से खास पहचान बनाई। उनकी खूबसूरती ने लोगों का दिल चुराया। इमोशनल फिल्म हो या सीरियस किरदार हर किसी में वो फिट बैंठी। इसके अलावा एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी चर्चा में बनी रहती हैं। कभी शादीशुदा मर्द से शादी की वजह से चर्चा में आई तो कभी कानूनी विवादों में फंसी। आप सोच तो जरूर रहे होंगे की हम किसकी बात कर रहे हैं। एक हिंट और भी देते हैं, जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं उन्होंने एक्टिंग के साथ राजनीति में भी अपना परचम लहराया। अभी भी नाम पता नहीं चला तो हम आपको बता देते हैं कि उनका नाम किया है। लेकिन इसके लिए आपको खबरो तो पढ़नी ही पड़ेगी तभी को नाम का पता चलेगा।
पहले जान लेते हैं असली नाम
जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं उनकी पहली सैलरी 10 रुपये थी। लेकिन आज वो करोड़ों रुपये की मालकिन हैं। उनका नाम है जया प्रदा (Jaya Prada)। हालांकि ये एक्ट्रेस का असली नाम नहीं है। जया का रियल नाम ललिता रानी राव है। उनका जन्म आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी में एक तेलुगु परिवार में हुआ था।
उनके पिता कृष्ण राव एक तेलुगु फिल्म फाइनेंसर थे और उनकी मां नीलावेणी एक गृहिणी। जया का बचपन से ही डांस और म्यूजिक में इंटरेस्ट था, ऐसे में उन्होंने उनकी शिक्षा भी ली।
यह भी पढ़ें: मारा धर्मेंद्र को थप्पड़, पार्टियों में खुल्लम-खुल्ला पीती थीं शराब-सिगरेट, एक बेटी सुपरस्टार तो दूसरी रही फ्लॉप
10 रुपये थी पहली सैलरी
जया प्रदा ने 14 साल की उम्र में अपने स्कूल में डांस परफॉर्मेंस दी थी जो एक तेलुगु फिल्म निर्देशक को पसंद आई। उन्होंने जया को अपनी फिल्म ‘भूमि कोसम’ में डांस नंबर करने का ऑफर दिया।
इस फिल्म में जया का सिर्फ 3 मिनट के डांस था जिसके लिए उन्हें पहली सैलरी के रूप में 10 रुपये मिले थे। इसके बाद जया ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक कई साउथ की फिल्मों में काम किया। अब एक्ट्रेस करोड़ों रुपये की मालकिन हैं।
इस फिल्म से किया डेब्यू
जया प्रदा ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट को कई फिल्मों में काम किया। इसके बाद साल 1979 में फिल्म सरगम से बॉलीवुड डेब्यू किया। पहली ही फिल्म सुपरहिट रही और वो रातोंरात फेमस हो गईं। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला। इसके बाद वो ‘संजोग’, ‘मवाली’, ‘तोहफा’, ‘आखिरी रास्ता’, ‘औलाद’, ‘घर-घर की कहानी’, ‘मैं तेरा दुश्मन’, ‘ऐलान-ए-जंग’, ‘जादूगर’ और ‘आज का अर्जुन’ जैसी फिल्मों में काम कर अपनी खास पहचान बनाई।
शादीशुदा मर्द पर आया दिल
हालांकि जया प्रदा पर कई लोग मरते थे, लेकिन उनका दिल एक शादीशुदा मर्द पर आया जो पहले से ही 3 बच्चों का पिता था। दोनों ने शादी तो कर ली, लेकिन उनके पति ने पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया और जया को दूसरी महिला का टैग मिला। बेशक उन्होंने शादी तो की लेकिन उन्हें कभी भी औलाद का सुख नहीं मिला।
वो जिंदगी भर अकेली ही रहीं। एक्ट्रेस ने एक लड़का गोद लिया जिसका नाम है सिद्धार्थ। उन्होंने एक्टिंग के बाद राजनीति में कदम रखा और तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) से जुड़ीं। इसके बाद वो साल 2004 में सपा से जुड़ी और साल 2019 में भाजपा में शामिल हो गईं।
यह भी पढ़ें: दो साल तक पति की मौत का गम झेला, अब एक्ट्रेस की जिंदगी में लौटा प्यार; इंस्टा पर शेयर की तस्वीर