Tuesday, 15 October, 2024

---विज्ञापन---

दो साल तक पति की मौत का गम झेला, अब एक्ट्रेस की जिंदगी में लौटा प्यार; इंस्टा पर शेयर की तस्वीर

Kelsey Parker: पति की ट्रैजिक मौत के बाद केल्सी पार्कर की लाइफ में एक बार फिर से प्यार की एंट्री हो गई है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर खुद इस बात का खुलासा किया है...

kelsey parker

Kelsey Parker: हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस केल्सी पार्कर (Kelsey Parker) का अकेलापन दूर हो गया है। पति की मौत के दो साल बाद उनकी लाइफ में किसी की एंट्री हो गई है। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर किया है। केल्सी अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और फोटो- वीडियो डालती रहती हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने इंस्टा पर ही एक पोस्ट डाल लिखा था कि उनके दिवंगत पति उनके लिए किसी को भेजेंगे। अब हाल ही में उन्होंने इस बात की आधिकारिक घोषणा कर दी है और बता दिया है कि उनकी लाइफ (Kelsey Parker Love Life) में कोई स्पेशल आ गया है।

इंस्टा पर फोटो शेयर कर दी गुड न्यूज

केल्सी पार्कर ने हाल ही में सोशल मीडिया हैंडल पर एक फोटो शेयर की हैं, जिसमें वो किसी स्पेशल के साथ स्पेशल टाइम स्पेंड करती नजर आ रही हैं। वो काफी खुश नजर आ रही हैं और दोनों को देख कर लग रहा है कि वो किसी पार्टी में हैं। गार्डन में खड़ी केल्सी फ्लोरल आउटफिट में बेहद हसीन लग रही हैं।

यह भी पढ़ें:Bigg Boss 18 के 10 कन्फर्म कंटेस्टेंट कौन? 1 तो है सुपरस्टार की साली!

दिया शानदार कैप्शन

केल्सी ने लिखा कि इसके लिए हां! जब आप किसी से प्यार करते हैं, तो आप बस यही चाहते हैं कि वे खुश रहें, भले ही आप ऐसा कर चुके हों। आपको टॉम से प्यार करने से नहीं रोकता। इसका सीधा सा मतलब है कि आपका दिल किसी और को xxxx खुशी के दिनों xxxx में शामिल होने के लिए और भी बड़ा हो गया है। इस कैप्शन को देख लोगों को खुशी मिल रही है।

पति की मौत के बाद फिर आई बहार

केल्सी के पति की मौत दो साल पहले हुई थी। ऐसे में वो बड़े दुख में थी। लेकिन अब उनकी लाइफ में किसी और की एंट्री हो गई है। केल्सी के पति की एक दर्दनाक मौत थी, जिससे एक्ट्रेस पूरी तरह से टूट गई थी। हालांकि पति तो नहीं हैं लेकिन एक्ट्रेस के दो प्यारे से बच्चे हैं।

यह भी पढ़ें: 40 के दशक में कहलाई ड्रीम गर्ल, हिट फिल्मों की लगाई झड़ी, खूबसूरती के कायल हुए लोग, हेमा मालिनी नहीं तो कौन?

First published on: Sep 23, 2024 07:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.