बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स रहे हैं जिन्होंने अपनी जिंदगी से उलट किरदार निभाए हैं। इसके बाद भी वो इन किरदारों को निभाकर छा गए। आज हम जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं वो कोई और नहीं जया बच्चन हैं। रियल लाइफ में सीरियस रहने वालीं जया फिल्मों में चुलबुले किरदार निभाकर तारीफें बटोर चुकी हैं। आज यानी 9 अप्रैल को वो अपना 77वां जन्मदिन मना रही हैं। चलिए इस खास मौके पर आपको उनके 5 चुलबुले किरदारों के बारे में बताते हैं।
यह भी पढ़ें: अजय देवगन की ‘शैतान’ देख नुसरत भरूचा क्यों रह गई थीं हैरान? एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में किया खुलासा
मिली
इस फिल्म में जया के किरदार का नाम भी मिली होता है। जो एक गंभीर बीमारी से जूझ रही होती है। दिनभर अपनी लाइफ के हर पल को एन्जॉय करने वाली जया रात में एकदम तन्हा नजर आती हैं। इस मूवी में जया का किरदार काफी चुलबुला था जो फैंस के दिल को भा गया था।
बावर्ची
राजेश खन्ना की इस मूवी में एक्ट्रेस ने लीड रोल निभाया था। इसमें उनका किरदार एक ज्वाइंट फैमिली में रहने वाली लड़की का था, जो बहुत छोटी उम्र में अपना सब कुछ गवां देती हैं। इसके बाद भी वो अपनी लाइफ जीना नहीं भूलती। उनका ये चुलबुला किरदार फैंस को काफी पसंद आया था।
कोशिश
इस मूवी में जया का किरदार काफी इमोशनल था। इसमें उन्होंने एक मूक-बधिर महिला का किरदार बखूबी निभाया था। उनके साथ मूवी में संजीव कुमार ने भी लीड रोल निभाया है। मूक-बधिर होने के बाद भी जया जीना नहीं भूलती और वो चुलबुले अंदाज में काफी खुश दिखाई देती हैं।
गुड्डी
ये मूवी एक्ट्रेस के जीवन की सबसे अहम मूवी रही है। इस मूवी में उनके साथ धर्मेंद्र लीड रोल में नजर आए हैं। जया ने इस मूवी में एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया है जो शहर में आकर खुद को गुम पाती हैं। इसके बाद जब धर्मेंद्र उन्हें मिलते हैं तो वो अपनी लाइफ में काफी खुश हो जाती हैं।
नया दिन नई रात
इस मूवी में संजीव कुमार लीड एक्टर थे। उन्होंने मूवी में 9 अलग-अलग किरदार निभाए थे। इस मूवी में जया बच्चन का किरदार लीड नहीं था लेकिन उनका किरदार काफी अहम था। मूवी में वो संजीव कुमार जैसे बेहतरीन एक्टर के सामने कहीं भी कम नहीं लगीं।
यह भी पढ़ें: ‘इससे अच्छा मेंटल हॉस्पिटल…’, कॉमेडियन कुणाल कामरा ने ठुकराया ‘बिग बॉस’ का ऑफर