शाहरुख खान स्टारर फिल्म जवान के डायरेक्टर एटली और उनकी पत्नी प्रिया एक तीन साल के बच्चे के पेरेंट्स हैं. दोनों ने अपने पहले बेटे मीर का स्वागत साल 2023 में जनवरी को किया था. वहीं कपल एक बार फिर से पेरेंट्स बनने वाले हैं. कपल ने इंस्टाग्राम के जरिए अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में अनाउंसमेंट की है. एटली और प्रिया ने इंस्टाग्राम पर एक ज्वाइंट पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने तमाम तस्वीरें डाली हैं. लोग उन्हें दूसरी बार प्रेगनेंसी को लेकर भी बधाई दे रहे हैं.
एटली और प्रिया ने अनाउंस की दूसरी प्रेग्नेंसी
दरअसल, एटली और प्रिया ने इंस्टाग्राम पर दूसरी प्रेग्नेंसी अनाउंस करते हुए कई फोटोज शेयर की हैं. पहली फोटो में प्रिया एटली और उनका बेटा नजर आ रहा है, जिसमें वह बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं और बेटी मीर भी अपने पेट दिखाते हुए नजर आ रहा है. दूसरी फोटो में प्रिया और एटली सोफे पर साथ बैठे हुए दिख रहे हैं. इसके अलावा आखिरी फोटो में प्रिया अपने पति बच्चे और चार डॉग्स के साथ नजर आ रहे हैं.
एटली के घर आ रहा है नया सदस्य
इन फोटोज को शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा, “हमारे परिवार का नया सदस्य!जी हां! हम फिर से प्रेग्नेंट हैं, आप सभी के आशीर्वाद, प्यार और प्रार्थनाओं की ज़रूरत है,प्यार समेत एटली, प्रिया, मीर, बेकी, यूकी, चोकी, कॉफी और गूफ़ी.
लोगों ने दी कपल को बधाई
कपल की इस अनाउंसमेंट के बाद तमाम सितारों ने उन्हें बधाई दी. सामंथा ने कमेंट करते हुए लिखा, “बधाई हो मेरे प्यारे दोस्तों. वहीं, एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश और कल्याणी प्रियदर्शन ने भी बधाई दी.
कई हिट फिल्में दे चुके हैं एटली
बता दें कि एटली बहुत फेमस डायरेक्टर हैं. उन्होंने शाहरुख खान के साथ जवान जैसी सुपरहिट फिल्म की है. इसके अलावा वरुण धवन की मूवी बेबी जॉन का डायरेक्शन भी उन्होंने किया है. एटली थेरी, मर्सल और बिगिल जैसी हिट फिल्में बना चुके हैं.
यह भी पढ़ें- Dhurandhar 2 Teaser: खौफनाक, खतरनाक, दमदार… ‘धुरंधर 2’ का टीजर कंपाएगा रूह, मिला A सर्टिफिकेट!