बॉलीवुड के मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने अपनी एक पुरानी याद साझा की। इस याद में शबाना आजमी का घर, खुला दरवाजा और अचानक हुई एक दिलचस्प घटना शामिल है. इस वाकये से उस दौर की पारिवारिक संस्कृति और माहौल की झलक भी मिलती है. लेकिन सबसे हैरानी की बात तब हुई जब एक जानी-मानी अभिनेत्री वहां पहुंची।
खुलापन परिवार का और बेफिक्र जमाना
जावेद अख्तर ने मेटाफोर लिटफेस्ट के दौरान एक पुरानी घटना का जिक्र किया. उन्होंने बताया की शबाना अजमी का घर उनके परिवार की ही तरह हमेशा खुला और मेहमान नवाजी से भरा रहता था जिसका दरवाजा कभी लॉक नहीं किया जाता था। उनके पिता, कैफी आजमी, अक्सर कहते थे कि ‘मेरे घर के गेट कभी भी बंद नहीं होंगे.’ घर में अक्सर दरबार लगते रहते थे, लोग आते-जाते रहते थे, और दरवाजे पर बार-बार पुकार-खटखटाहट की जरूरत ही महसूस न करें, ऐसा माहौल था.

वो घटना जब रेखा को घर खाली मिला
एक दिन अभिनेत्री रेखा शबाना अज़मी के घर पहुंचीं, लेकिन अंदर कोई नहीं था; घर के सभी दरवाजे खुले हुए थे. रेखा ने अंदर जाकर देखा कि एक कैसैट प्लेयर रखा है, और वह उसी को लेकर चली गई, ताकि एक बात सिद्ध हो सके, कि खुले दरवाजे और घर के मेंबर्स की गैरमौजूदगी में सुरक्षा की समस्या हो सकती है. बाद में उन्होंने शबाना को कॉल कर कहा, “मैं आपके घर गई थी, सारे दरवाजे खुले हुए थे, लेकिन अंदर कोई भी नहीं था, तो मैंने आपका कैसैट प्लेयर ले लिया.’
यह भी पढ़ें: ‘एक आदमी के साथ नहीं सो सकती’, तनुश्री दत्ता ने ठुकराया ‘बिग बॉस’ से 1.65 करोड़ रुपये का ऑफर
रेखा और शबाना इन फिल्मों में साथ नजर आए चुके हैं
रेखा एक टाइमलेस क्लासिक एक्ट्रेस हैं, वहीं शबाना आजमी भी अपनी अदाकारी के लिए दुनिया भर में मशहूर और आगे आने वाली जेनरेशन के लिए एक बेंचमार्क हैं. दोनों एक्ट्रेसेस ने साथ में बहुत ज्यादा काम तो नहीं किया मगर लेकिन दोनों की परफॉरमेंस साथ में हमेशा ही परदे पर रंग भर देती थी, चाहे वो ‘राम तेरे कितने नाम’ हो, ‘एक ही भूल’ हो या ‘रास्ते प्यार के’. दोनों की साझेदारी ने हमेशा फिल्मों को बेहतर ही बनाया है.
यह भी पढ़ें: ‘रिश्ता खराब नहीं होता…’, ‘Hera Pheri 3’ विवाद पर बोले परेश रावल, प्रियदर्शन संग रिश्ते पर कहा- ‘घाव भर गया है’