फिल्म शैतान में रियल तरीके से अपने किरदार को पर्दे पर पेश करने वाली जानकी बोदीवाला ने हाल ही में एक ऐसा खुलासा किया है।उनकी बातों को सुनकर हर कोई चौंक जाएगा। एक्ट्रेस ने बताया है कि उनकी हॉरर फिल्म वश की शूटिंग के दौरान निर्देशक ने उनसे पूछा था कि क्या वह एक सीन में सच में पेशाब कर सकती हैं? इस सीन ने न सिर्फ उन्हें फिल्म के लिए हां कहने को मजबूर कर दिया।
जानकी बोदीवाला से जब सीन में सच में पेशाब करने के लिए कहा गया था
एक्ट्रेस जानकी बोदीवाला ने हाल ही में रिलीज हुई हिंदी हॉरर फिल्म शैतान में आर्या का किरदार निभाया है। उसी किरदार को उन्होंने पहले 2023 की गुजराती फिल्म वश में निभाया था। यह फिल्म एक रहस्यमयी अजनबी के द्वारा एक परिवार को बंधक बनाए जाने की कहानी है। इस फिल्म में फिल्मफेयर के एक राउंड टेबल इंटरव्यू में जानकी ने वश के फिल्मांकन को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जब वह फिल्म की वर्कशॉप कर रही थीं, तो डायरेक्टर कृष्णदेव याग्निक ने उनसे पूछा था कि क्या वह एक इमोशनल और मेन सीन में सच में पेशाब कर सकती हैं। यह सीन उस वक्त का है जब जानकी का किरदार आर्या डर और तनाव की स्थिति में खुद को पेशाब कर लेती है।
जानकी ने इस सीन पर दी अपनी राय
इस प्रस्ताव पर जानकी बिलकुल भी हैरान नहीं हुई थीं बल्कि वह काफी एक्साइटेड थीं। उन्होंने कहा, “मुझे यह सुनकर अच्छा लगा क्योंकि एक एक्टर के तौर पर ऐसा कुछ करना मेरे लिए एक नई चुनौती थी। ऐसा कुछ जो पहले शायद ही किसी ने किया हो।” उन्होंने बताया कि यही वह सीन था जिसने उन्हें फिल्म करने के लिए प्रेरित किया।
एक्ट्रेस ने बताया कि शूटिंग के दौरान तकनीकी और व्यावहारिक कारणों से वह सीन असल में नहीं हो सका। जानकी ने बताया कि यह सेट पर मुमकिन नहीं था, इसलिए टीम ने इसका एक वैकल्पिक तरीका निकाला। कई रीटेक्स और प्रयासों के बाद उस सीन को क्रिएटिव तरीके से शूट किया गया था।
‘वश’ और ‘शैतान’ में निभाया शानदार किरदार
गौरतलब है कि जानकी बोदीवाला ने न सिर्फ गुजराती फिल्म वश में, बल्कि उसके हिंदी रीमेक शैतान में भी वही किरदार निभाया। वश में उनके साथ हितेन कुमार नजर आए थे, जबकि शैतान में अजय देवगन, ज्योतिका और आर. माधवन जैसे सितारे थे। दोनों फिल्मों को दर्शकों से सराहना मिली। दोनों ही फिल्मों में एक्ट्रेस के रोल को काफी प्यार मिला।