Janhvi Kapoor on Intimate Scenes: जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ (Mr & Mrs Mahi release date) 31 मई यानी शुक्रवार के दिन थियेटर में रिलीज होने वाली है। राजकुमार और जाह्नवी कपूर की यह साथ दूसरी फिल्म है और इस जोड़ी को एक बार फिर साथ देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं। सबसे खास बात ये है कि इस मूवी में इन दोनों को पहली बार दर्शक रोमांस करते देखना चाहते हैं। फिल्म की रिलीज से पहले एक्ट्रेस अब राजकुमार संग अपने रोमांटिक मोमेंट्स की शूटिंग को लेकर अपना अनुभव शेयर किया है, जिसे सुनकर कोई भी चौंक जाएगा।
इंटीमेट सीन के हो रहे चर्चे
जी स्टूडियो के सोशल मीडिया पेज पर जाह्नवी कपूर ने इंटीमेट सीन को लेकर अपना एक्सीपीरियंस शेयर किया है। जी स्टूडियो का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और रिलीज से पहले ही राजकुमार और जाह्नवी के इंटीमेट सीन के चर्चे तेजी से इंटरनेट पर हो रहे हैं। इसलिए बताते है कि आखिर जाह्नवी ने ऐसा क्या कह दिया है, जिसकी वजह से उनका यह सीन इतनी सुर्खियां बटोर रहा है।
रोमांटिक सीन से हुई हालत खराब
राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर इस फिल्म में पति-पत्नी के किरदार में दिखने वाले हैं और ऐसे में इनके बीच खूब रोमांस देखने को मिलने वाला है। ऐसे में फिल्म के इंटीमेट सीन को लेकर जाह्नवी कपूर ने बताया, मेरे और राज के ज्यादातक फिल्म में रोमांटिक सीन हैं और उसमें मैं और राज पूरी तरह से थके हुए थे। उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि हमारा पहला रोमांटिक सी था, 20 घंटे की शिफ्ट के बाद हम दोनों की हालत खराब थी।
Comment
byu/ZeeStudios_Official from discussion
inindia
पहली किस पर जाह्ववी का रिएक्शन
जाह्नवी कपूर ने आगे बताया कि वो दोनों जिस किसिंग सीन की शूटिंग कर रहे थे, उसमें हमें दिखाना था कि हम दोनों एक दूसरे के प्यार में है। लेकिन उस समय हम दोनों की बॉडी टूटी हुई थीं, हमारी पहली किस थी। उस समय हमें अंदर से ऐसा लग रहा था कि हम दोनों ही मरे हुए हैं। इस तरह राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर ने फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ (Mr & Mrs Mahi) के रोमांटिक सीन्स की शूटिंग की।
यह भी पढ़ें:चोरों के एक्टर को मौत के घाट उतारने पर एक्स मंगेतर का रिएक्शन, बोली-‘तुमने गलत आदमी को गोली मारी’