Elvish Yadav Police Escort Case: यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर एल्विश यादव एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। यूट्यूबर ने जयपुर से एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें वो दावा कर रहे हैं कि पुलिस उन्हें एस्कॉर्ट कर रही हैं। अब जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने इस दावा को सरासर झूठा बताया है। साथ ही कहा कि यूट्यूबर को कोई पुलिस सुरक्षा नहीं दी गई, उन्होंने वीडियो को तोड़-मरोड़कर पेश किया है। जयपुर कमिश्नर ने कहा कि जल्द ही एल्विश पर एक्शन लिया जाएगा। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
यह भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia Controversy में बड़ा अपडेट, यूट्यूबर के घर पहुंची मुंबई पुलिस
जयपुर का है मामला
दरअसल एल्विश 8 फरवरी को एक गाने की शूटिंग करने जयपुर पहुंचे थे। यहां उन्होंने व्लॉग भी शूट किया और इसे अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड भी किया। एल्विश की वीडियो में पुलिस की 112 नंबर गाड़ी और गश्त वाहन चेतक उन्हें एस्कॉर्ट करती नजर आ रही हैं। ये गाड़ियां इमरजेंसी रिस्पॉन्स और रास्ता साफ करने का काम करती हैं। एल्विश ने वीडियो में दावा भी किया कि ये गाड़ियां उन्हें एस्कॉर्ट कर रही हैं।
कमिश्नर ने दावे को किया खारिज
वहीं जयपुर कमिश्नर ने इस वीडियो को संज्ञान में लिया। साथ ही एल्विश की इस वीडियो को नकली बताया। उन्होंने कहा कि एल्विश को हमारी तरफ से कोई भी सुरक्षा नहीं दी गई। उन्होंने ये भी बताया कि ये गाड़ियां स्पेशल परमिशन पर दी जाती हैं। एल्विश ने पुलिस की गाड़ियों के पीछे चलते हुए वीडियो बनाया और इसे एस्कॉर्ट नाम दे दिया। उन पर सख्त जांच की जाएगी।
इन शोज में आ रहे नजर
एल्विश हाल ही में ‘रोडीज 20’ को होस्ट कर रहे हैं। वो नेहा धूपिया, प्रिंस नरूला और रिया चक्रवर्ती के साथ चौथे गैंग लीडर के रूप में शो जज कर रहे हैं। वहीं कलर्स चैनल के ‘लाफ्टर शेफ्स’ में भी वो अपनी कुकिंग से किचन में तड़का लगाते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia के घटे फॉलोअर्स, ब्रांड डील्स पर पड़ेगा विवाद का असर?