Thursday, 26 December, 2024

---विज्ञापन---

‘जेलर’ एक्टर नशे की हालत में गिरफ्तार, अभिनेता पर लगा संगीन आरोप

Vinayakan: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ में खलनायक की भूमिका निभाने वाले अभिनेता विनायक (Vinayakan) को केरल पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। एक्टर पर नशे की हालत में पुलिस स्टेशन में हंगामा करने का आरोप है। कथित तौर पर कहा जा रहा है कि विनायक ने शाम के समय एर्नाकुलम टाउन नॉर्थ […]

jailer

Vinayakan: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ में खलनायक की भूमिका निभाने वाले अभिनेता विनायक (Vinayakan) को केरल पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। एक्टर पर नशे की हालत में पुलिस स्टेशन में हंगामा करने का आरोप है। कथित तौर पर कहा जा रहा है कि विनायक ने शाम के समय एर्नाकुलम टाउन नॉर्थ पुलिस स्टेशन में हंगामा किया। उन्हें उनके अपार्टमेंट में कथित तौर कुछ समस्या होने के बाद पुलिस ने बुलाया था।

नशे में धुत पहुंचे पुलिस थाने

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, एक्टर ने पुलिस स्टेशन में जमकर हंगामा मचाया, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। इसके साथ ही उन्हें आवश्यक चिकित्सा जांच के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है। कहा जा रहा कि अभिनेता नशे की हालत में पुलिस थाने पहुंचे और पुलिस के साथ बदतमीजी करने लगे, जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। बता दें कि विनायक को उनकी पत्नी के साथ एक निजी विवाद सुलझाने के लिए पुलिस ने बुलाया था।

पुलिस कर्मियों के साथ की बहस

महिला पुलिस की निगरानी में दोनों पक्षों की बात सुनी गई, जिसके बाद विनायक ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया और महिला पुलिस अधिकारी से बहस करने लगे। अभिनेता पर आरोप है कि परिसर में प्रवेश करते समय उन्होंने धूम्रपान किया। इसके लिए उन पर जुर्माना भी लगाया गया है। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि उन्होंने पुलिस कर्मियों के साथ बहस की और अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया।

यह भी पढ़ें- एक्टर की मौत से फिल्म इंडस्ट्री में शोक, 81 साल की उम्र में कैंसर से हुआ निधन

विवादों से है गहरा नाता

बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब विनायक पर ऐसे आरोपल लगे हैं। इससे पहले भी एक्टर पूर्व सीएम ओमन चांडी के निधन के बाद उन पर असंवेदनशील टिप्पणी की वजह से विवादों में आ चुके हैं। इसके अलावा इंडिगो एयरलाइंस ने गोवा-कोच्चि उड़ान में एक सह-यात्री के साथ दुर्व्यवहार करने के लिए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की थी।

यह भी पढ़ें- 50 साल के इतिहास में Kangana Ranaut रावण दहन करने वाली पहली महिला बनीं

First published on: Oct 25, 2023 07:29 AM