सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ आज 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था। वहीं, अब ‘जाट’ सिनेमाघरों में एंट्री कर चुका है, तो जाहिर है कि इस पर लोगों का रिएक्शन तो आना ही था। अब अगर आपने भी सनी देओल की ये फिल्म ओपनिंग डे पर नहीं देखी है, तो मूवी को देखने से पहले आप इसका रिव्यू देख लें, तो आइए आपको बताते हैं कि दर्शकों को फिल्म को लेकर क्या कहना है?
‘जाट’ देख क्या बोली पब्लिक?
सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ ने लोगों का दिल जीत लिया है और फिल्म देखने के बाद लोग इसकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। फर्स्ट डे मूवी के देखने के बाद लोग सनी पाजी की जाट के फैन हो गए हैं और उसे गदर से भी ज्यादा प्यार दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा, जाट देखकर आ रहा हूं, ये गदर का भी बाप है। दूसरे ने बोला, एक्शन, डायलॉग, ड्रामा सब कुछ है, यह एक मास मूवी है। फिल्म आपको बोर नहीं होने देती है। तो एक और यूजर ने कहा, गदर 2 से जाट कई गुना अच्छी है। रणदीप हुड्डा ने कमाल का काम किया है।
यह भी पढ़ें: इस पाकिस्तानी शो का चला जादू, 18 मिलियन व्यूज के साथ बना नंबर वन, देखें टॉप 5 लिस्ट