सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री में कई लोगों को एंट्री कराई है, जिसमें कई सुपरस्टार्स के नाम तक शुमार हैं। इस लिस्ट में एक्ट्रेस और सिंगर यूलिया वंतूर का नाम भी शुमार हैं, जिन्हें सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड भी कहा जाता है। हाल ही में एक इंटरव्यू में यूलिया वंतूर ने सलमान खान से मिले सपोर्ट को लेकर खुलकर बात की है और बताया है कि वो लकी हैं कि उनके पास ऐसे लोग है,जो उन पर उनसे ज्यादा यकीन करते हैं।
यह भी पढ़ें: कॉपी निकला अल्लू अर्जुन की नई फिल्म का फर्स्ट पोस्टर? ट्रोलर्स का फूटा गुस्सा
सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड
सलमान खान की पर्सनल लाइफ को लेकर कोई ना कोई खबर सामने आ ही जाती है, कैटरीना कैफ से अलग होने के बाद से भाईजान का नाम यूलिया वंतूर के साथ जोड़ा जाता है। दोनों पिछले काफी वक्त से साथ हैं और अक्सर ही दोनों को साथ में स्पॉट भी किया जाता है। हालांकि इन दोनों अपने रिलेशनशिप को लेकर कभी खुलकर बात नहीं की है। सलमान खान की नई फिल्म सिकंदर में भी यूलिया वंतूर ने अपनी आवाज में एक गाना भी गाया है।
सलमान खान से मिले सपोर्ट पर बोलीं यूलिया वंतूर
यूलिया वंतूर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सलमान खान से मिले इमोशनल सपोर्ट के बारे में खुलकर बात की। यूलिया वंतूर ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘हर किसी के लिए इमोशनल सपोर्ट बहुत जरूरी है और एक ऐसे शख्स का होना जो आपकी आवाज पर भरोसा करता हो। सलमान खान ऐसे इंसान थे, जिन्हें मेरी आवाज और मेरे टेलेंट पर भरोसा था। उन्होंने मुझे इसके लिए काफी मोटिवेट किया, जब मुझे भी खुद पर शक था।’
यूलिया वंतूर ने खुद को बताया खुशनसीब
इस दौरान यूलिया वंतूर ने आगे कहा, हालांकि ऐसे भी पल आए हैं, जब मेरा वेलकम उतना अच्छी नहीं हुआ है, मैं समझती हूं। मैं एकदम से हिंदी गाने गाते हुए सामने आई, तब मेरे पास ऐसे लोग थे,जो मुझ पर सच में यकीन करते थे। वे मुझ पर मुझसे ज्यादा भरोसा करते थे और ये मेरे लिए सबसे जरूरी था। मैं इसके लिए सच में उनकी आभारी हूं और इमोशनल सपोर्ट होना बेहद जरूरी है, ऐसे लोगों का होना ज़रूरी है, जो हर समय आपके के लिए मौजूद रहें। मैं खुद को बहुत ज्यादा खुशनसीब समझती हूं।
यह भी पढ़ें: सलमान खान की एक्ट्रेस जिसने धर्म बदलकर की शादी, सर्जरी को लेकर हुईं ट्रोल; पहचाना कौन?