Bigg Boss Couple BreakUp: टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस (Bigg Boss) में कई लव स्टोरियां शुरु हुई हैं। बिग बॉस हाउस में तो कई मजबूत रिश्ते बने हैं, लेकिन शो से बाहर निकलते ही इन कपल्स का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया। बिग बॉस 17 का हिस्सा रहे ईशा मालवीय और समर्थ जुयाल ने भी अपनी रोमांस से घर के अंदर खूब लाइमलाइट बटोरी थी। मगर अब इन दोनों के रिश्ते में दरार की खबरें सामने आ रही हैं।
ईशा-समर्थ का ब्रेकअप!
उड़ारियां’ फेम ईशा मालवीय और समर्थ जुयाल अचानक खबरों में बने हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईशा मालवीय और समर्थ जुयाल का ब्रेकअप हो गया है। इस कपल ने सलमान खान के शो बिग बॉस के सीजन 17 में जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। शो के दौरान दोनों को अक्सर रात में बेड पर एक-दूसरे संग कोजी होते भी देखा गया था। लेकिन शो से बाहर आने के बाद से ही लगातार इन दोनों के रिश्ते में दरार की अफवाहें सामने आ रही हैं।
इंस्टाग्राम से मिला बड़ा हिंट
रिपोर्ट में ईशा मालवीय और समर्थ जुयाल के ब्रेकअप की खबरें इस समय आग की तरह गॉसिप के गलियारों में फैल रही है। ईशा और समर्थ को लेकर सामने आई रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि समर्थ और ईशा ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनफॉलो कर दिया है। ‘द खबरी’ ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि ईशा मालवीय और समर्थ जुयाल का ब्रेकअप हो गया है। इन दोनों ने अब इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया है।
#SamarthJurel and #IshaMalviya breakup 😱 both unfollowed eachother on instagram. #AbhishekKumar ne sahi bola tha😂 pic.twitter.com/66EJH47Wws
— The Khabri (@TheKhabriTweets) April 16, 2024
यूजर्स ले रहे मजे
ईशा मालवीय और समर्थ जुयाल के ब्रेकअप की खबर पर सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन आ रहे हैं। सबसे दिलचस्प बात ये है कि इन दोनों के अलग होने की खबर पर नेटिजन्स मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘चलो अच्छा हुआ चिंटू बच गया।’ दूसरे यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘ब्रेकअप पर क्यों?’ तीसरे यूजर ने पूछा, ‘क्या’, एक अन्य यूजर ने बोला, ‘2 महीने से अब कोई तीसरा पहले से ही होगा तभी चिंटू गया’, तो एक अन्य यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, ‘चिंटू के लिए दुख हो रहा है… बेचारा थप्पड़ भी फोकट में खा लिया।’
यह भी पढ़ें: दोबारा प्रेग्नेंट हैं Dipika Kakar? दूसरे बेबी पर खुलकर बोले Shoaib Ibrahim