Thursday, 19 September, 2024

---विज्ञापन---

‘भाभी 2’ के फैंस के लिए ‘Bad Newz’,दो दीवानों के बीच बेबी बंप में दिखीं Triptii Dimri

Triptii Dimri Bad Newz: रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' में 'भाभी 2'बनकर मशहूर हुई तृप्ति डिमरी की फिल्म 'बैड न्यूज' का नया पोस्टर आउट हो गया है।

Triptii Dimri
Triptii Dimri

Triptii Dimri Bad Newz: रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ में ‘भाभी 2’ बनकर मशहूर हुई तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) की सितारें इन दिनों सातवें आसमान पर हैं। नेशनल क्रश बन चुकी तृप्ति के हाथ एक के बाद एक नए प्रोजेक्ट लग रहे हैं और अब उनकी नई फिल्म ‘बैड न्यूज’ (Bad Newz) का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। मगर इस बीच एक्ट्रेस की लेटेस्ट पोस्ट ने तो फैंस के दिलों की धड़कने तेज कर दी है, जिससे उनके मां बनने की खबरों को हवा भी मिल गई है।

क्या प्रेग्नेंट हैं ‘भाभी 2’ ?

तृप्ति डिमरी ने 18 मार्च को अपनी नई फिल्म का सोशल मीडिया पर ऐलान किया है, जिसमें वो विक्की कौशल के साथ धूम मचाने वाली हैं। मगर अब अगले ही दिन उनकी प्रेग्नेंसी की खबरों ने फिल्मी गलियारों में तहलका मचा दिया है। तृप्ति की एक फोटो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है, जिसमें उनका बेबी बंप देख फैंस के पैरों तले जमीन निकल गई है। फैंस सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे है और उनकी पोस्ट को खूब पसंद भी कर रहे हैं।

‘बैड न्यूज’ का नया पोस्टर आउट

तृप्ति डिमरी की नई फिल्म ‘बैड न्यूज’ का नया पोस्टर आउट हुआ है, जिसमें एक्ट्रेस का बेबी बंप दिखाई दे रहा है। जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो एक्ट्रेस की नई फिल्म का पोस्टर है, जिसमें वो प्रेग्नेंट नजर आ रही हैं। उनके नए लुक को देखकर उनके लाखों चाहने वालों की दिलों की धड़कनें बढ़ गई हैं। ‘भाभी 2’ की पोस्ट पर फैंस लगातार कमेंट कर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं।

कब रिलीज होगी ‘बैड न्यूज’

बता दें, ये फिल्म 19 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में तृप्ति डिमरी के साथ एक्टर विक्की कौशल और पंजाबी एक्टर और सिंगर एम्मी विर्क (Ammy Virk)लीड रोल में दिखने वाले है। इस फिल्म के ओटीटी राइट्स प्राइम वीडियो ने खरीदे है और फिल्म थियेटर के बाद प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। यह कॉमेडी फिल्म होने वाली है, जो दर्शकों को हंसाने आ रही है।

यह भी पढ़ें: Panchayat और Mirzapur से पहले Prime Video ने उठाया Citadel के फर्स्ट लुक से पर्दा

 

First published on: Mar 19, 2024 08:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.