Wednesday, 19 March, 2025

---विज्ञापन---

IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में लगेगा सितारों का मेला, सलमान खान से प्रियंका चोपड़ा तक लिस्ट में शामिल

IPL 18 का आगाज हो चुका है। ओपनिंग सेरेमनी में सलमान खान से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक शामिल हैं। आइए आपको भी बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन हैं?

इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज हो चुका है। आईपीएल का 18वां (IPL 18) सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है। कोलकाता के ईडन गार्डन में पहला मैच खेला जाएगा। ओपनिंग सेरेमनी में क्रिकेटर्स के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल होने जा रहे हैं। इस लिस्ट में सलमान खान से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक के नाम शामिल हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर कौन-कौन इस आईपीएल परफॉर्म करने वाले हैं?

यह भी पढ़ें: Netlix पर इन 5 फिल्मों को देखने का आखिरी मौका, जल्द ओटीटी को कहेंगी गुडबॉय

शाहरुख खान टीम के लिए होंगे शामिल

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान, शाहरुख खान, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, संजय दत्त और प्रियंका चोपड़ा के अलावा कई सितारे आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होने जा रहे हैं। वहीं कोलकाता नाईट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान अपनी टीम के लिए ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होंगे।

‘सिकंदर’ का प्रमोशन करेंगे सलमान खान

सलमान खान भी यहां अपनी मूवी ‘सिकंदर’ का प्रमोशन करते नजर आएंगे। वहीं उनकी फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। वहीं ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा भी ओपनिंग सेरेमनी में नजर आएंगी। हालांकि अभी तक ये क्लीयर नहीं हो पाया है कि वो क्या करने वाली हैं।

ये सितारे भी होंगे शामिल

वहीं दूसरी ओर अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरते नजर आएंगे। साथ ही श्रद्धा कपूर और वरुण धवन भी डांस परफॉर्मेंस देते नजर आएंगे। इनके साथ-साथ कैटरीना कैफ, तृप्ती डिमरी, अनन्या पांडे, माधुरी दीक्षित, जान्हवी कपूर , उर्वशी रौतेला, पूजा हेगड़े, करीना कपूर, आयुष्मान खुराना और सारा अली खान भी सेरेमनी में शिरकत करेंगे।

करण और वन रिपब्लिक की परफॉर्मेंस

दिशा पाटनी, पंजाबी सिंगर करण औजला और अमेरिकन बैंड वन रिपब्लिक साथ में परफॉर्म करेंगे। हाल ही में करण औजला और वन रिपब्लिक ने साथ में कोलैब सॉन्ग ‘टेल मी’ रिलीज किया है। इसमें दिशा पाटनी भी नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें: ‘आप लोग खामखा…’, रजा मुराद ने रमजान में शराब पीते वायरल वीडियो पर तोड़ी चुप्पी

First published on: Mar 19, 2025 02:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.