Women’s Day 2025: दुनियाभर में 8 मार्च को इंटरनेशनल विमेंस डे के तौर पर मनाया जाता है और इस दिन आदमी अपनी लाइफ की हर औरत को खास फील कराते हैं। यह दिन औरतों के लिए बहुत स्पेशल होता है और इस महिलाएं दिल खोलकर सेलिब्रेट भी करती हैं। महिलाएं हर फील्ड में अच्छा कर रही हैं और आदमियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलती हैं। फिल्मी दुनिया में भी एक्ट्रेस आज अपने दम पर फिल्में हिट करा रही हैं। विमेंस डे स्पेशल में आज हम आपको बॉलीवुड की टॉप 5 एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा हिट फिल्में इंडस्ट्री को दी हैं।
यह भी पढ़ें: Aashram 3 Part 2: एक बदनाम आश्रम का नया बाबा कौन? निराला का कैसे हुआ खात्मा
आलिया भट्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट आज इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस बन गई है, अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर उन्होंने एक खास जगह बनाई है। आलिया भट्ट ने कई फिल्मों में काम किया है, जिसमें से 11 हिट रही हैं। मगर इनमें से भी गंगूबाई काठियावाड़ी, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और आरआरआर जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसों की बारिश करवाई है।
दीपिका पादुकोण (Women’s Day 2025)
दीपिका पादुकोण का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज 10 हजार करोड़ का आकंड़ा पार करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। दुनियाभर के तमाम स्टार्स को पीछे छोड़कर दीपिका पादुकोण वो स्टार बनीं है। जवान, पठान और फाइटर, कल्की इन सभी फिल्मों ने अच्छी कमाई है और दीपिका पादुकोण ने इन सभी में अहम रोल निभाया है। दीपिका एक के बाद एक हिट फिल्में देने का भी रिकॉर्ड बना चुकी हैं।
रश्मिका मंदाना
दीपिका पादुकोण को टक्कर देने के लिए रश्मिका मंदाना मैदान में उतर चुकी हैं, जिनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो रही हैं। रश्मिका मंदाना को तो लोग अब फिल्मों का लकी चार्म तक कहने लगे हैं, क्योंकि एनिमल, पुष्पा 2 और छावा इन तीनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई की थी और इन तीनों ही फिल्मों में रश्मिका मंदाना लीड हीरोइन थीं। महज 8 साल के करियर में रश्मिका ने 15 से ज्यादा सुपरहिट मूवीज दी हैं।
कैटरीना कैफ
हिंदी फिल्मों की एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भले ही शादी के बाद इंडस्ट्री से थोड़ा दूर हो गई हैं, लेकिन एक समय पर कैटरीना कैफ की हर फिल्म ब्लॉकबस्टर हुआ करती थी। टाइगर, टाइगर 2, टाइगर 3 समेत नमस्ते लंदन, जबतक है जान, धूम 3 जैसी हिट फिल्मों में कैटरीना नजर आ चुकी हैं। कैटरीना ने भी अपने 20 साल के एक्टिंग करियर में कई हिट फिल्में दी हैं।
करीना कपूर
कपूर खानदान की लाडली करीना कपूर की भले ही पहली फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन उसके बाद बेबो ने हार नहीं मानीं। करीना कपूर को आज इंडस्ट्री में 25 साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है और वो आज करोड़ों दिलों पर राज करती हैं। उनकी एक्टिंग के लोग मुरीद हैं और करीना कपूर ने 10 से भी ज्यादा हिट फिल्में दी हैं।
यह भी पढ़ें: Maharani Season 4 Teaser: सत्ता हिलाने आई महारानी! टीजर देख क्या बोली पब्लिक?