Srijana Bibek Holi Post: होली के मौके पर एक बार फिर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बिबेक पंगेनी पत्नी श्रीजना सुबेदी का दर्द छलक पड़ा है। दिसंबर 2024 को नेपाली इंफ्लुएंसर बिबेक पंगेनी की ब्रेन ट्यूमर से मौत हो गई। बिबेक के निधन के बाद यह पहली होली थी और ऐसे में उनकी पत्नी श्रीजना का दर्द उमड़ आया। श्रीजना का पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बिबेक साथ अपनी पहली होली का जिक्र किया है। श्रीजना की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा के साथ जहीर ने क्यों नहीं मनाई होली? एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
होली पर छलका श्रीजना का दर्द
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कपल बिबेक और श्रीजना की जोड़ी दर्शकों को बहुत पसंद आती थी और दोनों के वीडियो खूब वायरल होते थे। ऐसे में बिबेक के निधन के बाद श्रीजना ने होली पर अपना दर्द उमड़ा है। श्रीजना ने बिबेक के साथ अपनी पुरानी होली की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘क्या यह कल की ही बात नहीं है? ऐसा लगता है जैसे 11 साल बीत गए हैं, मेरे प्यार। क्या तुम्हें याद है जब तुम होली पर मेरे सामने खड़े हुए थे और पूछा था, सृजना, क्या मैं थोड़ा रंग लगा सकता हूं?’
बिबेके साथ श्रीजना की पहली होली
श्रीजना ने आगे लिखा, ‘मैंने तुम्हें मुझे लाल रंग से रंगने दिया, मुस्कुराते हुए जब तुमने एक मुट्ठी लाल रंग लिया और मेरे गालों पर रंग दिया। उस रंग ने न सिर्फ मेरे चेहरे को रंग दिया, बल्कि मेरी आत्मा और मेरे जीवन को भी रंग दिया। होली के दिन, जब मेरे दोस्त इकट्ठे हुए, मैंने मज़ाक में कहा, असली ज़िंदगी एक फिल्म की तरह है! आज, जब बिबेक ने मेरे जीवन में रंग भरे, तो मुझे लगा जैसे पूरी दुनिया रुक गई, हवा चलने लगी, और बिवेक मेरी आंखों के ठीक सामने था। मुझे लगा जैसे बिबेक मेरा हीरो था!’
आखिर वक्त तक थीं साथ
श्रीजना ने कैप्शन में आखिर में लिखा, ‘सबने मुझे चिढ़ाते हुए कहा, “ला है लव पर्यो”, यह अभी भी कितना ताज़ा है! मेरा प्यार तुम्हारी इंद्रधनुषी मुस्कान इन सभी रंगों से ज़्यादा रंगीन है! तुम हमेशा मेरे जीवन को रंग से भर दो और मुस्कुराते रहो!’ गौरतलब है कि कैंसर की इस जंग में श्रीजना सुबेदी ने अपने पति बिबेक पंगेनी का खूब साथ दिया था। आखिरी वक्त तक वो अपने पति के साथ खड़ी रहीं।
यह भी पढ़ें:Alia Bhatt पर बर्थडे पर सौतेली बहन ने लुटाया प्यार, सास-ननद ने भी किया विश