Saturday, 15 February, 2025
Trendingmahakumbh 2025

---विज्ञापन---

India’s Got Latent Controversy: यूट्यूबर अपूर्वा मखीजा की IIFA 2025 में एंट्री पर लगी रोक

India’s Got Latent Controversy: राजस्थान में हो रहे IIFA इवेंट से वहां के पर्यटन विभाग ने यूट्यूबर अपूर्वा मखीजा वहां से बाहर कर दिया है। इसके पीछे की वजह इंडियाज गॉट लेटेंट शो में किए गए भद्दे कमेंट के विवाद को बताया जा रहा है।

India’s Got Latent Controversy
India’s Got Latent Controversy

India’s Got Latent Controversy: राजस्थान पर्यटन विभाग ने पुष्टि की है कि यूट्यूबर अपूर्वा मखीजा को IIFA इवेंट से हटा दिया गया है। पहले वह 20 फरवरी को उदयपुर में एक्टर अली फजल के साथ सिटी पैलेस, अमराई घाट और पिछोला झील पर प्रमोशनल शूट में शामिल होने वाली थीं। हालांकि, विवाद के चलते उनका नाम चुपचाप हटा दिया गया। इसके पीछे की वजह ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के चल रहे विवाद को बताया गया है।

इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद से जुड़ा नाम

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद में उससे जुड़े इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ 13 फरवरी को कोटा में मामला दर्ज कराया गया। तभी से राजस्थान में ये मामला और बढ़ गया। रिपोर्ट में उदयपुर में राजपूत करणी सेना के संभाग प्रमुख डॉ. परमवीर सिंह दुलावत ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा, “ये लोग सोशल मीडिया पर खुद को सुपरस्टार बनाने के लिए ऐसे वीडियो जारी करते हैं। पर्यटन विभाग उन्हें मेवाड़ की धरती पर IIFA से जुड़े शूट्स के लिए बुला रहा है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

क्या बोले करणी सेना केसंभाग प्रमुख?

करणी सेना द्वारा उदयपुर में अपूर्वा मखीजा की IIFA शूटिंग को बाधित करने की धमकी के बाद यह कार्रवाई की गई है। करणी सेना ने अश्लीलता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे लोगों का न केवल विरोध किया जाएगा, बल्कि उन्हें हवाई अड्डे पर ही रोका जाएगा। संगठन के उदयपुर संभाग प्रमुख डॉ. परमवीर सिंह दुलावत ने कहा कि अगर ये लोग मेवाड़ आए तो उनका बहिष्कार होगा और गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इस विवाद के चलते 20 फरवरी को उदयपुर के सिटी पैलेस, अमराई घाट और पिछोला झील में होने वाली शूटिंग रद्द कर दी गई है।

Case Filed against YouTuber Apoorva Mukhija for abusive remarks – What are netizens saying? | Celebrity News - News9live
रणवीर इलाहबादिया की विवादित टिप्पणी के बाद बढ़ा मामला

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया द्वारा पेरेट्स पर किए गए भद्दे कमेंट के चलते विवाद काफी बढ़ गया। अब ये मामला कोर्ट तक पहुंच चुका है। इस मामले में 30 से अधिक लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हुई है। इस बीच, यूट्यूबर अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी ने पुलिस को अपना बयान दिया। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने कहा कि यह शो अनस्क्रिप्टेड है, जिसमें पैनलिस्ट और कंटेस्टेंट्स अपनी राय खुलकर रखते हैं।

यह भी पढे़ं:  Samay Raina से पहले विवादों में फंस चुके ये 5 स्टैंड-अप कॉमेडियन, जानें अब कहां हैं?

कई बार विवादों में घिर चुकी हैं अपूर्वा

अपूर्वा मखीजा अपने बेबाक और अनफिल्टर्ड कंटेंट के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने Nike, Amazon, Meta और Maybelline जैसे ब्रांड्स के साथ काम किया है। इसके साथ ही वह Forbes की टॉप 100 डिजिटल लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं। यह पहली बार नहीं है जब उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में, दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के एक इवेंट में भी उनकी ऑडियंस के साथ बहस हो गई थी। इसके बाद उनके डिजिटल कंटेंट को लेकर चर्चा तेज हो गई थी।

यह भी पढे़ं: Chhaava Box Office Collection Day 1: ‘छावा’ ने पहले ही दिन तोड़े कई रिकॉर्ड, जानें कितनी की कमाई

First published on: Feb 15, 2025 09:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.