Film Animal Controversial Scene: ‘कबीर सिंह’ और ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट करने वाले संदीप रेड्डी वांगा को हाल ही ‘इंडियन आइडल 15’ में देखा गया। इस शो से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें डायरेक्टर और एक कंटेस्टेंट की बहस होते हुए नजर आ रही है। दरअसल, फिल्म ‘एनिमल’ के कुछ सीन्स पर आपत्ति जताई गई थी। इन सीन्स की वजह से कई लोगों को फिल्म कभी पसंद ही नहीं आई। हालांकि फिल्म ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई किया है। इसी बीच ‘इंडियन आइडल 15’ में ‘जूता चाटो’ वाले सीन को नापसंद करने को लेकर एक कंटेस्टेंट ने जब बात की उस दौरान संदीप को गुस्सा आ गया और बहस शुरू हो गई। आइए जानते हैं कि और क्या हुआ है।
‘एनिमल’ के ‘जूता चाटो’ वाले सीन को बताया गलत
‘इंडियन आइडल 15’ के स्पेशल एपिसोड में संदीप रेड्डी वांगा से मैसमे बोसु नाम के एक कंटेस्टेंट ने फिल्म ‘एनिमल’ की तारीफ किया। इसके साथ उन्होंने बताया कि उनकी को-कंटेस्टेंट मानसी को फिल्म में कुछ सीन्स की वजह से ये बिलकुल भी पसंद नहीं आई। फिर मानसी कहती हैं, “फिल्म में एक सीन है, जिसमें एक्ट्रेस को एक्टर जूता चाटने के लिए कहता है। मुझे पर्सनली इससे दिक्कत है।”
यह भी पढे़ं: शादी से पहले ही Parineeti बन गई थीं ‘मिसेज चड्ढा’, Raghav ने क्यों बोला ‘अमीर पत्नी का गरीब पति’
संदीप को आया गुस्सा
मानसी को जवाब देते हुए संदीप ने बोला कि सच में उस सीन में जूता नहीं चाटा गया। फिर उन्होंने बोला, “आपको ‘जूता चाटो’ वाले सीन से दिक्कत है, लेकिन आपको हीरो के 300 लोगों को मारने से कोई दिक्कत नहीं है?” ये बोलते हुए वो काफी गुस्से में नजर आए। दोनों के बीच बहस जैसी छिड़ जाती है। इस दौरान मानसी ने जावेद अख्तर का जिक्र करते हुए बताया कि उन्होंने फिल्म को ‘समाज के लिए खतरनाक’ बताया है। इसपर जवाब देते हुए डायरेक्टर कहते हैं, “अगर जावेद जी गीतकार या कहानीकार नहीं होते, तो मैं उनकी बातों को गंभीरता से लेता।” फिर वो ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं।
Sandeep Reddy Vanga in Indian Idol….
Quite a Discussion 👀 #SandeepReddyVanga #AnimalPark #AnimalMovie #RanbirKapoor #Bollywood #RRRMovie pic.twitter.com/Nld8ddhI0i— CineVibes (@CineVibes30) December 9, 2024
‘कबीर सिंह’ के थप्पड़ सीन पर जताया आपत्ती
डायरेक्टर की तरफ से रिएक्शन आने से मानसी डरी नहीं बाल्की उन्होंने अपनी बात पूरी की। मानसी ने संदीप रेड्डी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘कबीर सिंह’ का भी जिक्र किया और बोला, “रिश्ते में दो लोगों को एक-दूसरे को थप्पड़ मारना सही है?” इस पर डायरेक्टर ने जवाब दिया और बोला, “ये उनका प्यार था। मुद्दा ये है कि कुछ सीखने के लिए फिल्म मत देखिए। आप सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए देखिए और अपना वोस लेंस हटाओ। फिल्मों को नॉर्मल तरीके से देखना शुरू करो। हमेशा ऐसे लोग होंगे, जो प्रॉब्लम्स देखेंगे।”
यह भी पढे़ं: बेटे-बहु की लव स्टोरी पर क्या बोल गए Amitabh Bachchan, KBC के कंटेस्टेंट को सुनाया किस्सा