India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का लागू हो गया है, जिसकी आधाकारिक जानकारी विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने दी। सबसे पहले सीजफायर की जानकारी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के ऐलान के बाद बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं, जो इस पर खुशी जाहिर कर रहे हैं। मगर इस बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का एक पोस्ट सामने आया है, जो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस की पोस्ट में ऐसा क्या है।
यह भी पढ़ें: India Pakistan Ceasefire पर बॉलीवुड का रिएक्शन, जानें क्या बोले सितारे?
हानिया आमिर की वायरल पोस्ट
भारत और पाकिस्तान सीजफायर के बीच पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस हानिया आमिर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। हानिया आमिर ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें लिखा हुआ था, ‘हमारे दिल कभी इतने ठंडे न हो जाएं कि हम सीमा के उस पार की मौत का जश्न मना सकें।’ हानिया की स्टोरी में इसके साथ पाकिस्तान और भारत के झंडे थे।
पाक स्टार्स हो रहे ट्रोल
भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद के दौरान पाकिस्तानी स्टार्स इंडिया के खिलाफ बोलने की वजह से सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं। इतना ही नहीं इंडियन स्टार्स ने भी भारत के खिलाफ जहर उगलने को लेकर हानिया आमिर, माहिरा खान और फवाद खान जैसे सभी पाक सितारों को बुरी तरह से लताड़ा भी था।
सुरभि दास ने दिखाया था आईना
टीवी एक्ट्रेस सुरभि दास ने हाल ही में हानिया आमिर को खूब खरी-खोटी सुनाई थी, उन्होंने कहा था, ‘तुम तो बहन बोलो ही मत, वो बॉलीवुड के गाने लगा-लगाकर भारतीय दर्शकों की भीख मांगती हो, शर्म नहीं आती? हर दो दिन में तुम्हारा भारतीय दर्शकों के लिये पोस्ट आता है। सच में हिंदी फिल्मों में कास्ट होने के लिए भीख मांग रही थी। अब अचानक से गुस्सा, क्यों क्योंकि तुम्हारा हिंदी फिल्में करने का सपना टूट गया?’
यह भी पढ़ें: India Pakistan Ceasefire पर Malaika Arora का पहला रिएक्शन, क्या बोलीं एक्ट्रेस?