IND Vs ENG 3rd Test: लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड और भारत के बीच तीसरा टेस्ट मैच चल रहा है। मैच के पांचवें दिन बॉलीवुड के सितारे लॉर्ड्स में नजर आए। सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज काफी वायरल हो रही हैं। इस बीच जिन स्टार्स ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा वो कृति सेनन और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बाहिया थे। साथ में दोनों मैच के दौरान भारत को चीयर करते नजर आए। वहीं इनके साथ-साथ और भी बी-टाउन सेलेब्स लंदन के क्रिकेट ग्राउंड में टीम इंडिया का हौसला बढ़ाते हुए दिखाई दिए।
यह भी पढ़ें: Maalik की कमाई में गिरावट, नहीं तोड़ पाई इन फिल्मों का रिकॉर्ड; Aankhon Ki Gustaakhiyan का कैसा हाल?
कृति और बॉयफ्रेंड की फोटो वायरल
लंदन में हुए बीते दिन के मैच में इंग्लैंड ने भारत को 22 रन से हरा दिया। लेकिन मैच के दौरान बॉलीवुड सितारे भारत का हौसला बढ़ाते नजर आए। सोशल मीडिया पर कृति सेनन की एक फोटो खूब वायरल हो रही है। इसमें वो अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बाहिया की बगल में बैठी दिखाई दे रही हैं। जहां कबीर मैच देख रहे हैं तो कृति की नजरें अपने बॉयफ्रेंड पर अटकी दिखाई दे रही हैं।
Kriti Sanon at the Lord’s. pic.twitter.com/5gHwaZUBw8
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 14, 2025
अक्षय और ट्विंकल भी हुए स्पॉट
कृति और कबीर के साथ-साथ बॉलीवुड के पावर कपल अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना भी साथ में मैच देखते हुए स्पॉट हुए। इनकी फोटोज भी काफी वायरल हो रही है। मैच के दौरान ये कपल भारतीय क्रिकेट कमेंटेटर रवि शास्त्री के साथ बैठे दिखाई दिए। अक्षय बड़े ही एक्साइटमेंट के साथ टीम इंडिया को सपोर्ट करते नजर आए। वहीं उनके फैंस उन्हें स्टैंड में देखकर काफी खुश हुए।
Khiladiyon Ka Khiladi Megastar @akshaykumar spotted at Lord’s 🎬🏏
What a personality. He look very cool, hot, dashing, swag and handsome. Truly, age is just a number for Akshay Kumar. He’s 57, but he still looks like he’s in his 40s. He’s literally getting younger and fitter by… pic.twitter.com/zwakYZggqU
— Emine Gelinci 🧡🔥 Forever Akkian (@Akkian_Emine87) July 14, 2025
सेलेब्स ने टीम इंडिया का बढ़ाया हौसला
भारत की हार पर सोशल मीडिया पर अब सेलेब्स हौसला जाहिर करते दिखाई दे रहे हैं। सोनू सूद, आथिया शेट्टी, सैयामी खेर और सुनील शेट्टी जैसे कलाकारों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भारत का हौसला बढ़ाते हुए पोस्ट शेयर कीं। वहीं इन कलाकारों ने टीम इंडिया के प्लेयर्स रविंद्र जडेजा, बुमराह और सिराज की काफी तारीफ भी की। इन सेलेब्स ने पोस्ट शेयर कर दिखा दिया कि हार हो या जीत पूरा भारत टीम के साथ खड़ा है।
यह भी पढ़ें: Saina Nehwal Net Worth: लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं बैडमिंटन क्वीन, जानिए कितने करोड़ की हैं मालकिन?