I Want To Talk X Review: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की नई फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ आज यानी 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। शूजीत सरकार के डायरेक्शन में बनी ‘आई वांट टू टॉक’ की कहानी एक ऐसे शख्स की है, जिसकी जिंदगी में सिर्फ 100 दिन ही बचे हैं। लेकिन वो अपनी लाइफ में कभी हार नहीं मानता है और उसके ऊपर अपनी बेटी की भी जिम्मेदारी है। मूवी का फर्स्ट शो देखने के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर लोग अपने रिव्यू भी दे रहे हैं।
क्या है फिल्म की कहानी
इस फिल्म में अभिषेक बच्चन की फिजिकल हेल्थ के साथ काफी बदलाव किया गया है, इसके लिए एक्टर ने खुद पर काफी मेहनत भी की है और अपना काफी ज्यादा वेट बढ़ाया है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन की फिजिकल हेल्थ के साथ काफी बदलाव किया गया है, इसके लिए एक्टर ने खुद पर काफी मेहनत भी की है और अपना काफी ज्यादा वेट बढ़ाया है। अभिषेक फिल्म में अर्जुन नाम के शख्स का किरदार निभा रहे हैं, जो कैंसर जैसी भयंकर बीमारी से जूझ रहा है। अर्जुन की 20 से ज्यादा सर्जरी हो चुकी है और मूवी में दिखाया है कि डॉक्टर के लिए एक बीमारी आदमी सिर्फ एक ऑब्जेक्ट की तरह होता है। फिल्म समाज की एक कड़वी सच्चाई से लोगों को रूबरू कराती है। हालांकि अर्जुन की लाइफ में आगे क्या होता है, वो देखने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।
यह भी पढ़ें: Aishwarya संग डिवोर्स रूमर्स के बीच Abhishek का नया बयान; कहा- ‘बहुत हुआ, और नहीं करना…’
दर्शकों को कैसी लगी फिल्म?
अब बात करते हैं कि अभिषेक बच्चन की फिल्म दर्शकों को कैसी लगी है और मूवी देखने के बाद पब्लिक का कैसा रिएक्शन है। एक्स पर कुछ लोग फिल्म देखने के बाद अपने रिव्यू दे रहे हैं, लोगों को अभिषेक की एक्टिंग तो काफी पसंद आई है, अब देखते ही ओवर ऑल फिल्म कैसी लगी है। एक यूजर ने एक्स पर मूवी रिव्यू करते हुए लिखा, ‘दिल को छू लेने वाली! अभिषेक बच्चन शूजित सरकार की भावनात्मक गाथा में कमाल के हैं… शूजित सरकार एक ऐसा जीवन-कथा नाटक लेकर आए हैं जो आपको सिखाता है कि चूंकि जीवन अप्रत्याशित है, इसलिए हमेशा अपने दिल की बात कहो। शूजित सरकार की शैली में निर्देशन। अभिषेक बच्चन ने #गुरु, #दसवीं और #घूमर जैसी फिल्मों में असाधारण अभिनय के साथ अपना स्तर बढ़ाया है। #आईवांटटूटॉक अभिषेक बच्चन की उपलब्धियों में एक और उपलब्धि है। शारीरिक परिवर्तन से लेकर हाव-भाव तक, #अभिषेक बच्चन शानदार रहे हैं। यह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियों में से एक है।’
Movie: I Want To Talk
Rating: ⭐⭐⭐½
Review: HEARTWARMING
Abhishek Bachchan is TERRIFIC in Shoojit Sircar’s emotional saga ✨#IWantToTalk #IWantToTalkReview #AbhishekBachchan@juniorbachchan @filmsrisingsun @KinoworksllpShoojit Sircar brings a slice-of-life drama that teaches… pic.twitter.com/MlllmPqIHP
— Praneet Samaiya (@praneetsamaiya) November 21, 2024
दूसरे यूजर ने कहा, ‘आई वांट टू टॉक फर्स्ट हाफ: थोड़ा घिसा-पिटा लेकिन कुछ हिस्सों में अच्छा है। अभिषेक बच्चन कमाल के हैं।’ तीसरे यूजर ने कहा, ‘शूजित सरकार की “आई वांट टू टॉक” बिल्कुल मेरी पसंद की फिल्म है। मुझे यह बहुत पसंद आई। इसने मुझे एक साथ ही टूटा हुआ और उम्मीद से भर दिया। अन्य उपलब्धियों के अलावा, इसमें अभिषेक बच्चन के करियर का सर्वश्रेष्ठ अभिनय भी है।’ तो एक और यूजर ने बोला, ‘मैंने शूजित की “आई वांट टू टॉक” देखी। बहुत अच्छी और दिल को छू लेने वाली फिल्म है। शूजित इन फिल्मों में बेहतरीन हैं – साथ ही उनके पास अभिषेक और अभिनेताओं का एक शानदार समूह है – अगर आप देख सकते हैं तो जरूर देखें….’ एक और यूजर ने लिखा, ‘#आईवांटटूटॉक अनकही भावनाओं की एक उत्कृष्ट कृति है। लंबी खामोशी और सूक्ष्म संवाद एक गर्म कंबल की तरह हैं जो आपको सुकून देते हैं और आपको बताते हैं कि सब ठीक हो जाएगा। शूजित सरकार की जटिल रिश्तों को पकड़ने की क्षमता, खासकर पिता-बेटी के रिश्ते की, बेजोड़ है।’
#IWantToTalk First Half: Dragged but good in parts. Abhishek Bachchan is terrific.
All eyes on the second half! 👍
— Nishit Shaw (@NishitShawHere) November 22, 2024
Shoojit Sircar’s “I Want To Talk” is just my kind of film. Loved it. Left me shattered and hopefully at once. Among other triumphs, it features Abhishek Bachchan’s career best performance.
Review:https://t.co/6oWckr1hla
— Rahul Desai (@ReelReptile) November 22, 2024
Shoojit Sircar’s #IWantToTalk Will Be Talked About For A Long Time
Rating: *****
Shoojit Sircar never fails to create a special synergy in what he does. By all reckoning his latest work,a carefully carved masterpiece on life’s vicissitudes and the collateral damage…
— Subhashk Jha (@SubhashK_Jha) November 20, 2024
i saw “i want to talk” by shoojit.
such a nice heartfelt film.
shoojit excels in these films — plus he has abhishek and a fantastic set of actors — do see if you can….— sujoy ghosh (@sujoy_g) November 21, 2024
#IWantToTalk is a masterpiece of unspoken emotions. The long silences subtle dialogues are like a warm blanket that comforts you, telling you everything will be ok. Shoojit Sircar’s ability to capture complex relationships, especially the father-daughter bond, is unmatched. pic.twitter.com/jICgutk411
— Nishant Bhuse (@nishantbhuse) November 21, 2024
यह भी पढ़ें: Aishwarya-Abhishek के डिवोर्स रूमर्स के बीच Amitabh का पोस्ट, कहा- आपका काम खत्म…