Wednesday, 4 December, 2024

---विज्ञापन---

Aishwarya संग डिवोर्स रूमर्स के बीच Abhishek का नया बयान; कहा- ‘बहुत हुआ, और नहीं करना…’

Abhishek Bachchan Aishwarya Rai: बहुत हो गया...अब और नहीं करना...'' बीवी ऐश्वर्या राय संग तलाक की अफवाहों के बीच ये क्या बोल गए अभिषेक? एक तरफ अकेले कर रहे हैं मूवी का प्रमोशन..तो, अब जूनियर बच्चन के लेटेस्ट बयान ने बटोरी है जमाने में चर्चा...

Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai
Abhishek Bachchan-

Abhishek Bachchan Aishwarya Rai: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहें लंबे समय से गॉसिप गलियारों में फैली हुई हैं। अभिषेक और ऐश्वर्या के रिश्ते को लेकर तमाम अफवाहें आए दिन सुनने को मिल ही जाती हैं, इन अफवाहों को फैले हुए लगभग आधा साल गुजर गया है। पॉवर कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच अनबन की बातें खबरों का बाजार गर्म कर रही हैं, अलग-अलग घरों में रहने से लेकर, डिवोर्स लेने के दावे और यहां तक कि एक्ट्रेस निम्रत कौर के इन दोनों के बीच में आने की बातों ने लोगों की अटेंशन को जमकर ग्रैब किया। इस बीच अब अपनी मूवी के प्रमोशन के दौरान जूनियर बच्चन के लेटेस्ट बयान ने जमाने भर में सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी है।

फिल्म प्रमोशन में जुटे अभिषेक बच्चन 

अभिषेक के उस बयान ने चर्चा बटोरी है जिसमें उन्होंने बड़ी ही शॉकिंग बात को जमाने के आगे कही है। ये बयान कोई थ्रोबैक नहीं बल्कि उनकी हालिया स्टेटमेंट है।  अब जैसा कि, सभी जानते हैं कि जूनियर बच्चन अब फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ (I Want To Talk) में नजर आने वाले हैं। फिल्म 4 दिन बाद 22 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज़ होगी। तो, एक्टर जमकर इसके प्रमोशन में भी जुटे हुए हैं और लगातार मीडिया इंटरव्यूज का हिस्सा बन रहे हैं। हां, वो बात अलग है कि इन बातचीत में वो अब तक पर्सनल लाइफ के किसी भी सवाल-जवाब में इंटरेस्टेड नहीं दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें: शादी के 11 साल बाद एक्ट्रेस ने पति को दिया धोखा? जानी ने खुद सामने आकर रिवील की सच्चाई

अभिषेक बच्चन का शॉकिंग बयान

अभिषेक बच्चन ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में फिल्म में अपने द्वारा निभाए गए अर्जुन नाम के शख्स के कैरेक्टर को लेकर खुलकर बात की। अभिषेक ने अपने किरदार के बारे में जो भी बताया है, उसे लोग उनके और ऐश्वर्या के तलाक की अफवाहों से जोड़ कर देख रहे हैं। दरअसल, इस दौरान जूनियर बच्चन ने अर्जुन के बारे में बात करते हुए बताया कि वो जिन चीजों से डील कर रहा है और करता ही जा रहा है। उसके लिए 31 साल बाद थक जाना बेहद आसान है और ये कहना कि बहुत हो गया अभी और नहीं करना। मगर नहीं उसका कोशिश करना और करते रहना ही उसे हिम्मतवाला बनाता है।

आराध्या से अभिषेक को मिली सीख

इंटरव्यू के दौरान अभिषेक बच्चन ने अपने किरदार की मुश्किलों का सामना करता हुए उन्हें अपनी बेटी आराध्या की भी एक बात याद आई, जो उन्हें बेटी से कोविड के समय सीखने को मिली थी। अभिषेक को उस टाइम की याद आई, जब एक दिन आराध्या एक किताब पढ़ रही थीं। जिसमें लिखा हुआ था कि आप हार नहीं मान रहे हैं, आप आगे बढ़ने के लिए जो भी जो करना होगा वो करेंगे।

फैंस जोड़ रहे ऐश्वर्या संग बयान

अभिषेक का ये स्टेटमेंट भले ही उनकी फिल्म के किरदार के लिए था। लेकिन अब इसे लोग उनकी बीवी ऐश्वर्या राय से जोड़ कर देख रहे हैं। आखिर, लोगों के मन में अभी भी ये कन्फ्यूजन जो बनी हुई है कि ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच में वाकई क्या चल रहा है? क्योंकि जहां इंडस्ट्री में इनके तलाक की खबरें आग की तरह फैली हुई हैं। तो इस जोड़ी ने अब तक ना तो इन खबरों को कंफर्म किया है और ना ही इनसे इंकार किया है। साथ ही ऐश्वर्या के ससुराल वालों ने भी इस मामले पर पूरी तरह चुप्पी साधी हुई है। गौरतलब है कि इन दिनों अभिषेक और ऐश्वर्या की शादीशुदा लाइफ में उठा-पटक की काफी चर्चा है। खबरें तो दोनों के तलाक तक की भी चल रही हैं। ऐसा कहा गया है कि ऐश्वर्या अब ससुराल में नहीं बल्कि अपनी बेटी आराध्या के साथ अपनी मां के घर रहती हैं। खबर है कि उन्होंने बच्चन हाउस को काफी पहले छोड़ दिया था।

यह भी पढ़ें: ‘दूसरों के पति पर डोरे नहीं डालती..’ बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड एंट्री ने किसके लिए कही ये बात

First published on: Nov 19, 2024 05:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.