Hum Aapke Hain Koun Actress Love Story: बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ तो सभी ने देखी है. इस फिल्म के हर किरदार को दर्शकों ने प्यार दिया है. फिल्म में माधुरी दीक्षित की बहन और सलमान खान की भाभी के किरादर में नजर आने वालीं एक्ट्रेस रेणुका शहाणे खूब पसंद की गई थीं. क्या आप जानते हैं कि रेणुका शहाणे की रियल लाइफ लव स्टोरी भी बेहद फिल्मी है. ये तो सभी को पता है कि रेणुका ने एक्टर आशुतोष राणा से शादी की है, लेकिन क्या आपको पता है कि इससे पहले उनका एक तलाक भी हो चुका है? एक तलाक के बाद वो कैसे आशुतोष के प्यार में पड़ीं? उनकी पहली मुलाकात का किस्सा भी जानते हैं.
यह भी पढ़ें: ’56 में 26 का क्यों बनना…’, Anu Aggarwal को शॉर्ट ड्रेस में देख भड़के लोग; वीडियो वायरल होते ही किया ट्रोल
रेणुका और आशुतोष की कैसे हुई थी पहली मुलाकात?
दरअसल, रेणुका शहाणे और आशुतोष राणा पहली बार डायरेक्टर हंसल मेहता की एक फिल्म के प्रीव्यू में मिले थे. आशुतोष तो रेणुका को जानते थे, लेकिन वो उन्हें नहीं पहचानती थीं. आशुतोष को वो पहली नजर में पसंद आ गईं. उन्होंने एक्ट्रेस का नंबर एक डायरेक्टर से लिया, जिन्होंने अशुशोष को साफ-साफ कहा था कि वो रात 9 बजे के बाद उनसे बात ना करें. वहां से दोनों में बातें होनी शुरू हुईं और करीब 3 महीने बाद इन दोनों की मुलाकात हुई और फिर ये और करीब आ गए. आशुतोष एक्ट्रेस से आई लव यू बुलवाना चाहते थे.
यह भी पढ़ें: कभी हकलाता था ये एक्टर, गुस्से में किया ऐसा काम कारवानी पड़ी सर्जरी, 150 टांकों के बाद मिला सबक
एक्टर ने आई लव कहने पर किया था मजबूर
ऐसे में जब एक्ट्रेस शूटिंग कर रही थीं तो आशुतोष ने उन्हें फोन पर एक कविता सुनाई और कविता सुनने के बाद रेणुका ने उन्हें आई लव यू कह ही दिया. उल्टा जवाब में आशुतोष ने कहा था कि मिलकर बात करते हैं. दोनों ने कुछ समय तक डेट किया, लेकिन एक खराब एक्सपीरियंस के बाद रेणुका शादी के लेकर तैयार नहीं थीं. एक्ट्रेस की मां भी ये सोचकर टेंशन में थीं कि आशुतोष छोटे से गांव से थे और उनकी फैमिली काफी बड़ी थी. वहीं, अशुसतोष को लगता था कि ये शादी 2 दिन भी टिक नहीं पाएगी. फिर इन दोनों की शादी गुरु जी की वजह से हुई. आशुतोष राणा को गुरु जी ने कहा था कि उन्होंने बहू ढूंढ ली है और ये सुनकर वो डर गए थे. हालांकि, गुरु जी रेणुका की ही बात कर रहे थे. उन्होंने आशुतोष से कहा कि वो रेणुका का हाथ मांग लें.
गुरु जी के कहने पर मांगा हाथ
जब आशुतोष उनके घर पर शादी के लिए बात करने गए, तब उनकी मां ने भी यही पूछा था कि वो सिर्फ इसलिए तो शादी नहीं कर रहे क्योंकि उनके गुरु जी ने बोला है? एक्टर ने उन्हें फिर समझाया और बात बन गई. वहीं, रेणुका ने इस रिश्ते के लिए इसलिए हां कही थी क्योंकि वो बच्चे करना चाहती थीं. उन्हें अपने बच्चों के लिए स्टेबल फैमिली बैकग्राउंड चाहिए था और आशुतोष राणा एक परफेक्ट फैमिली मैन थे.