War 2 OTT Release: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की एक्शन फिल्म ‘वॉर 2’ इस साल 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म का डायरेक्शन अयान मुखर्जी ने किया था. इसे ऑडियंस से मिक्स्ड रिव्यु मिले थे. इसके अलावा फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क.कॉम के अनुसार, इसने दुनियाभर में 364.35 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं इंडियन नेट कलेक्शन के मामले में 236.55 करोड़ रुपये की कमाई अपने नाम की. सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम होने को बिल्कुल तैयार है.
कब और किस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज ?
ऋतिक, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘वॉर 2’ 09 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है. इस बात की ऑफिसियल अनाउंसमेंट नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी है. इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में अलग अलग तरह के रिएक्शन देखने को मिले. कुछ लोग इस फिल्म के लिए बेहद एक्ससाइटेड हैं, तो कुछ लोग इस पर हंसते भी नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि इस फिल्म को हिंदी के साथ तेलुगु और तमिल भाषा में भी स्ट्रीम किया जाएगा.
‘वॉर 2’ का पहला पार्ट
‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर को पहली बार बड़े पर्दे पर स्क्रीन शेयर करता देखना दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक था. ये फिल्म साल 2019 में आई फिल्म ‘वॉर’ का सीक्वल है. इसके पहले पार्ट का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया था जिसमें ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ लीड किरदार निभाते नजर आए थे. वाणी कपूर भी फिल्म का हिस्सा थीं. इसके पहले पार्ट को आप ‘अमेजन प्राइम वीडियो’ पर देख सकते हैं.