Housefull 5 Teaser: अक्षय कुमार की सुपरहिट कॉमेडी फ्रैंचाइडजी हाउसफुल 5 के टीजर का इंतजार खत्म हो गया है। कॉमेडी और कन्फ्यूजन से भरपूर ‘हाउसफुल’ फ्रैंचाइजी की पांचवें पार्ट का टीजर आखिरकार आ गया है और अक्षय कुमार एक बार फिर अपने मस्ती भरे अंदाज में लौट चुके हैं। साजिद नाडियाडवाला ने अपनी अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 5 का टीजर जारी कर दिया है, जो काफी शानदार और मजेदार है।
यह भी पढ़ें: ‘एक हफ्ते में बनी दुल्हन…’ सब्यसाची ने रानी-आदित्य की सीक्रेट वेडिंग का राज खोला
हाउसफुल 5 का टीजर आउट
हाउसफुल 5 का टीजर में फिल्म की कहानी को लेकर भी हिंट दे दिया है, यह एक किलर कॉमेडी होने वाली है, जिसमें 2 पुलिसवाले भी होने वाले हैं। क्रूज पर मर्डर मिस्ट्री में सब लोग शक के घेरे में होंगे और संजय दत्त और जैकी श्रॉफ दोनों ही पुलिसवाले बने हैं, जो इस केस की पड़ताल करते दिखेंगे। मास्क मैन है, जिसने मर्डर किया है, लेकिन अब ये कौन है, इसका पता तो फिल्म की रिलीज के बाद ही साफ हो पाएगा।
हाउसफुल 5 में 18 स्टार्स की टोली
हाउसफुल 5 में इस बार 4-5 नहीं बल्कि पूरे 18 स्टार्स को कास्ट किया गया है, जिसमें अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, श्रेयस तलपड़े, फरदीन खान, निकेतन धीर, नाना पाटेकर, सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, चित्रांगद सिंह, सौंदर्या, रंजीत, चंकी पांडे और जॉनी लीवर शामिल है। साजिद नाडियाडवाला की फिल्म हाउसफुल 5 में मर्डर मिस्ट्री देखने को मिलने वाली है, ऐसा ही कुछ कॉमेडी फिल्म ‘भागम भाग’ में भी देखने को मिला था।
कब रिलीज होगी हाउसफुल 5
अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख स्टारर हाउसफुल 5 का फैंस को लंबे समय से इंतजार है और मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट भी पहले ही रिवील कर दी थी। हाउसफुल 5 जून की गर्मी में दर्शकों को हंसाने आ रही है, 6 जून क2025 को हाउसफुल 5 सिनेमाघरों में रिलीज होगी। साजिद नाडियाडवाला अपने बैनर तले ‘हाउसफुल 5’ का निर्माण किया है और इस फिल्म को बड़े लेवल पर बड़े बजट के साथ तैयार किया गया है।
यह भी पढ़ें: सलमान खान को मैरिड क्यों नहीं देखना चाहतीं अमीषा पटेल? एक्ट्रेस ने वजह की रिवील