Housefull 5 Controversies:साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बनी फिल्म हाउसफुल 5 का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं और अब फिल्म के टीजर के आने के बाद तो फैंस की खुशी दोगुनी हो गई है। ये मल्टीस्टारर फिल्म है और इस फिल्म को देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं, क्योंकि इसमें किलर कॉमेडी जो दर्शकों को देखने को मिलने वाली है। सस्पेंस के साथ थ्रिलर तो अक्सर ही देखने को मिल जाता है, लेकिन इसमें कॉमेडी का तड़का लगने वाला है। अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 का टीजर आ चुका है, लेकिन फिल्म के नाम कई कंट्रोवर्सी पहले ही जुड़ चुकी हैं। आइए हाउसफुल 5 की रिलीज से पहले 5 सबसे चर्चित कंट्रोवर्सी के बारे में जानते हैं, जिनकी खूब चर्चा हुई है।
यह भी पढ़ें: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai एक्टर बनने वाले हैं पापा, शादी के 6 साल बाद प्रेग्नेंट हैं वाइफ
अनिल कपूर ने छोड़ी हाउसफुल 5
अनिल कपूर ने निर्माता साजिद नाडियाडवाला से फीस इश्यू की वजह से इस प्रोजेक्ट को छोड़ दिया था। जबकि उनको पहले नाना पाटेकर के साथ फिल्म में कास्ट किया गया था, लेकिन साजिद उस फीस के लिए राजी नहीं थे, जो अनिल कपूर ने डिमांड की थी।
2024 में टली रिलीज डेट
हाउसफुल 5 की रिलीज को लेकर काफी समय से खबरें सामने आ रही थीं, पहले फिल्म साल 2024 में रिलीज होने वाली थीं। दिवाली पर फिल्म रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर फिल्म की रिलीज डेट को टाल दिया गया। VFX के काम में देरी की वजह से मेकर्स ने ये कदम उठाया था, जिसकी वजह से फिल्म अब 6 जून 2025 को रिलीज होने जा रही है।
जॉन अब्राहम ने किया किनारा
अनिल कपूर के अलावा जॉन अब्राहम ने भी साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल 5 से किनारा किया। हाउसफुल 2 में जॉन और अक्षय की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था, मगर इस बार जॉन ने इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने से साफ इनकार कर दिया। जॉन ने कहा कि उनके पास इसके अलावा भी काफी अच्छे प्रोजेक्ट हैं।
नाना पाटेकर के रोल पर दोबारा काम
नाना पाटेकर के रोल पर मेकर्स को दोबारा काम करना पड़ा था, क्योंकि अनिल कपूर के अचानक फिल्म से बाहर होने की वजह से उनका रोल मुसीबत में आ गया था। नाना पाटेकर और अनिल कपूर की जोड़ी को इस फिल्म में साथ बनाया गया था, ऐसे में मेकर्स को दोबारा इस रोल पर फिर से काम करना पड़ा। नाना पाटेकर के रोल को लेकर भी काफी चर्चा हुई थी और इसकी वजह से फिल्म काफी विवादों में भी आ गई थी। अर्जुन रामपाल का नाम भी अनिल कपूर के आउट होने के बाद सामने आई थी, वो इसे लेकर बात भी कर रहे थे। मगर फिर किसी वजह से मेकर्स ने उनको हाउसफुल 5 के लिए फाइनल नहीं किया।
अक्षय कुमार को लगी चोट
हाउसफुल 5 के सेट पर एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार की आंख पर चोट लग गई थी, हालांकि उसके बावजूद एक्टर ने शूटिंग नहीं रोकी। अक्षय ने घायल होने के बाद फिल्म को लास्ट स्टेज तक पहुंचा दिया था।
यह भी पढ़ें: Misha Agarwal की निधन की असली वजह रिवील, 6 दिन बाद परिवार ने खोला राज