Thursday, 26 December, 2024

---विज्ञापन---

House of the Dragon 2 के लेस्बियन किसिंग सीन पर शॉकिंग खुलासा, एक्ट्रेस Sonoya Mizuno ने बताई सच्चाई

House of the Dragon 2 Same-Sex Kiss: पॉपुलर सीरीज 'हाउस ऑफ़ द ड्रैगन सीजन 2' का स्ट्रीमिंग जारी है, जिसमें सेम-सेक्स किसिंग सीन ने ओटीटी पर तहलका मचाया हुआ है। 'हाउस ऑफ़ द ड्रैगन सीजन 2' में अपनी को-एक्ट्रेस को किस करने वाले सीन को लेकर एक्ट्रेस सोनोया मिजुनो ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।

house of the dragon 2
house of the dragon 2

House of the Dragon 2 Same-Sex Kiss: ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा की पॉपुलर सीरीज ‘हाउस ऑफ़ द ड्रैगन सीजन 2’ का स्ट्रीमिंग जारी है। इस सीरीज का हर एक एपिसोड काफी दिलचस्प है, लेकिन इसके एपिसोड 6 की जबरदस्त चर्चा हो रही है। इस एपिसोड में नए रिश्ते, गठबंधन के साथ षड्यंत्र को दिखाया गया है। इस एपिसोड में हर किसी सीन ने लोगों को हैरान किया है, तो वो रेनेरा और मैसारिया के बीच किसिंग सीन है। ऐसे में इस सीन को लेकर एक्ट्रेस सोनोया मिजुनो ने एक शॉकिंग खुलासा किया।

रेनेरा-मैसारिया किसिंग सीन

‘हाउस ऑफ़ द ड्रैगन सीजन 1’ को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और अब ‘हाउस ऑफ़ द ड्रैगन सीजन 2’ जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो चुकी है। इस सीरीज का हर एपिसोड लोगों की एक्साइटमेंट को बढ़ा रहा है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। इस बीच दर्शकों के बीच सीरीज में सेम-सेक्स किसिंग सीन के जमकर चर्चे हो रहे हैं, जिसमें रेनेरा और मैसारिया एक-दूसरे को किस करती दिखाई दे रही हैं। अब इस सीन को फिल्माने को लेकर एक्ट्रेस सोनोया मिजुनो ने इंटरव्यू में खुलकर बात की और अपना एक्सपीरियंस भी बताया।

यह भी पढ़ें:Bigg Boss OTT 3 के फैंस के लिए गुड न्यूज, पॉपुलैरिटी देख मेकर्स ने उठाया बड़ा कदम!

स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था किसिंग सीन

‘द रैप’ के साथ बातचीत में हॉलीवुड स्टार सोनोया मिजुनो ने अपने सेम-सेक्स किसिंग सीन पर बात की। इस दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा करते हुए बताया कि उनके और एक्ट्रेस एम्मा डी’आर्सी के बीच सीरीज में फिल्माया किसिंग सीन अनस्क्रिप्टेड था। यह एक इमोशनल सीन था और स्क्रिप्ट के मुताबिक, एम्मा और मैं दोनों ने ही ऐसा फील किया था कि हम इस सीन को किसी भी तरह से लेस्बियन लवर सीन नहीं बनाना चाहते थे, और हम दोनों पीछे हटना चाहते थे। मगर वो इतना इमोशनल सीन था और रेनेरा और मैसारिया के गले लगने के बाद वो अपने आप की किस में बदल गया। वो काफी अनोखा था, लेकिन इस स्टोरी के हिसाब से वो हमे सही लगा।

एपिसोड 6 में दिखा किसिंग सीन 

बता दें कि ‘हाउस ऑफ़ द ड्रैगन सीजन 2’ के एपिसोड 6 में रेनीरा (एम्मा डी’आर्सी) ड्रैगन युद्ध के बाद हेल्प के लिए मैसरिया (सोनोया) के पास जाती है। मैसरिया (सोनोया) बहुत भरोसेमंद किरदार है और रेनीरा को समझाती है कि वो रानी बनने के लिए ही बनी है। दोनों काफी इमोशनल बातें करती हैं और इस दौरान मैसरिया अपने दर्दनाक पास्ट के बारे में भी रेनीरा को बताया। उस पल के ही दौरान दोनों एक-दूसरे को किस करती हैं। अपने इस एक किसिंग सीन की वजह से एक्ट्रेस एम्मा डी’आर्सी और सोनोया मिजुनो लाइमलाइट में आ गई हैं।

यह भी पढ़ें:जींस के बटन खोल एक्ट्रेस Pranitha Subhash ने दी गुड न्यूज, 31 की उम्र में हुईं प्रेग्नेंट

 

First published on: Jul 25, 2024 02:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.