Wednesday, 29 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

वीकेंड पर घर बैठे ओटीटी पर देखें ये हॉरर फिल्में, जानें कौन सी मूवी किस प्लेटफॉर्म पर है उपलब्ध

Horror Movies Available On OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आजकल एक से बढ़कर एक हॉरर फिल्में देखने को मिल रही हैं. अगर आप थ्रिलर से भरपूर फिल्मों के शौकीन हैं, तो ये लिस्ट आपके लिए परफेक्ट है. आइए जानते हैं कौन- कौन सी फिल्में इसमें शामिल हैं.

Horror Movies On OTT
ओटीटी पर देखें ये हॉरर फिल्में

Horror Movies Available On OTT: इन दिनों ओटीटी पर हॉरर फिल्मों का जबरदस्त क्रेज बना हुआ है. दर्शक ऐसी कहानियां को पसंद कर रहे हैं, जो उन्हें हर मोड़ पर भयानक डर और थ्रिलर का एहसास कराती है. हालांकि, ऐसी फिल्में देखने के लिए आपका मेंटली स्ट्रांग होना बहुत जरुरी होता है, क्योंकि फिल्म के कुछ सीन्स आपको डर के असली मायने महसूस करा देंगे. अगर आप हॉरर फिल्में देखना पसंद करते हैं तो इन फिल्मों को देखना बिल्कुल मत भूलिएगा. आइए जानते हैं कुछ बेहतरीन हॉरर फिल्मों की लिस्ट. इसके साथ ये भी जानिए कि कौन सी फिल्म किस ओटीटी पर अवेलेबल है.

बैदा

इन हॉरर फिल्मों की लिस्ट में पहला नाम साई फाई हॉरर फिल्म ‘बैदा’ का है, जो इस साल रिलीज हुई है. फिल्म का डायरेक्शन पुनीत शर्मा ने किया है, इस फिल्म ने सुधांशु राय, शोभित सुजय, सौरभ राज जैन, हितेन तेजवानी और तरूण खन्ना जैसे एक्टर्स देखने को मिलेंगे. फिल्म को आईएमडीबी पर इसे 4.8 की रेटिंग मिली है. इस फिल्म को आप ‘अमेजन प्राइम वीडियो’ पर देख सकते हैं.

ब्रमायुगम

राहुल सदाशिवन के डायरेक्शन में बनी ये मलयालम हॉरर फिल्म ‘ब्रमायुगम’ साल 2024 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में में ममूटी, अर्जुन अशोकन और सिद्धार्थ भारतन जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे. आईएमडीबी पर इस फिल्म को 7.7 की रेटिंग दी गई है. इसे आप ‘सोनी लीव’ पर देख सकते हैं.

तुम्बाड

इस लिस्ट में दूसरा नाम ‘तुम्बाड’ फिल्म का है. ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी. राही अनिल बर्वे और आनंद गांधी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी इतनी दिलचस्प है कि इसे बीच में छोड़ना मुश्किल हो जाता है. फिल्म में सोहम शाह ने लीड रोल निभाया है. ‘तुम्बाड’ को हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन हॉरर फिल्मों में से एक माना जाता है. आईएमडीबी पर इसे 8.2 की रेटिंग दी गई है. इस फिल्म को आप ‘अमेजन प्राइम वीडियो’ पर देख सकते हैं.

परी

साल 2018 में आई फिल्म ‘परी’ में हॉरर और मिस्ट्री का जबरदस्त डोज देखने को मिलता है. प्रोसित रॉय के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को आईएमडीबी पर 6.6 की रेटिंग मिली है. इसे आप ‘अमेजन प्राइम वीडियो’ पर अवेलेबल है.

डरना मना है

हॉरर और एडवेंचर से भरी फिल्म ‘डरना मना है’ साल 2003 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में नाना पाटेकर, विवेक ओबेरॉय, शिल्पा शेट्टी, ईशा कोप्पिकर , सैफ अली खान और सोहेल खान जैसे बेहतरीन स्टार्स ने काम किया है. फिल्म जब रिलीज हुई थी तब इसे काफी नेगेटिव रिव्यु मिले थे. आईएमडीबी पर इसे 6.3 की रेटिंग दी गई है. ये फिल्म ‘अमेजन प्राइम वीडियो’, ‘ एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले’ पर भी उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें:-FWICE ने की पीएम मोदी से सतीश शाह को पद्मश्री अवॉर्ड देने की अपील, कहा ‘सबसे सही श्रद्धांजलि…’

First published on: Oct 29, 2025 01:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.