Wednesday, 22 January, 2025

---विज्ञापन---

5 हॉलीवुड फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काटा गदर, अरबों में है 2 की कमाई

Year Ender 2024: इस समय 'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है, लेकिन क्या आप जानते है कि साल 2024 में ऐसी 5 हॉलीवुड मूवीज हैं, जिनके कलेक्शन के आगे यह कुछ भी नहीं है।

Deadpool and Wolverine Inside Out 2
Deadpool and Wolverine Inside Out 2 file photo

Year Ender 2024: इंडियन फिल्मों के लिहाज से साल 2024 कुछ खास नहीं रहा है, इस साल बेहद ही कम ऐसी फिल्में हैं, जिन्होंने बॉक्स पर पैसों की बारिश कराई हो। हालांकि इसके उल्ट हॉलीवुड में इस साल कई फिल्मों ने ताबड़तोड़ कमाई की है, जिनके आगे आपको अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा 2’की कमाई भी पानी कम लगेगी। हम आपको 5 ऐसी हॉलीवुड मूवीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने साल 2024 (Year Ender 2024)में सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन किया है।

‘मोआना 2’ (Moana 2

हॉलीवुड मूवीज में हमेशा से ही एनिमेटेड फिल्मों का जोर रहा है और इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘मोआना 2’को भी लोगों ने बहुत प्यार दिया। 1200 करोड़ रुपये के बजट वाली इस मूवी ने वर्ल्डवाइड 5000 करोड़ रुपये के लगभग का कलेक्शन किया।

यह भी पढ़ें: Ranbir Kapoor संग 1 फोटो ने बर्बाद किया इस एक्ट्रेस का करियर! अब छलका दर्द

‘ड्यून पार्ट 2’ (Dune 2)

इस फिल्म के पोस्टर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुए थे और फिल्म को भी लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। हम बात कर रहे हैं, फिल्म ‘ड्यून पार्ट 2’की जिसने 6062 करोड़ रुपये की कमाई की है, जबकि इसका बजट सिर्फ 1613 करोड़ था।

‘डेस्पिकेबल मी 4’ (Despicable Me 4)

इस लिस्ट में एक और एनिमेशन फिल्म है, जिसका नाम ‘डेस्पिकेबल मी 4’ है। ग्रू और उसके मिनियन्स की टोली ने बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बारिश कराई है, क्योंकि फिल्म ने ओवरऑल 8227 करोड़ रुपये की कमाई की थी। हालांकि इसका बजट सिर्फ 849 करोड़ रुपये ही था।

‘डेडपूल एंड वुल्‍वरीन’ (Deadpool & Wolverine)

मार्वल की फिल्मों का तो भारत में ही लोगों पर अलग ही क्रेज रहता है और इसी वजह से 2024 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर ‘डेडपूल एंड वुल्‍वरीन’फिल्म है, जिसका बजट तो 1698 करोड़ रुपये था, लेकिन इसने पूरे 11361 करोड़ रुपये की कमाई की।

‘इनसाइड आउट 2’ (Inside Out 2)

‘डेडपूल एंड वुल्‍वरीन’ से भी ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘इनसाइड आउट 2’ है, जिसने साल 2024 में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड कायम किया है। IMDb के अनुसार, 1698 करोड़ रुपये के बजट में बनने वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 14426 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 का नया ‘किंग’ बना ये कंटेस्टेंट, करण-अविनाश लगाते रह गए दिमाग

First published on: Dec 17, 2024 07:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.