भारतीय सिंगर अमाल मलिक ने कुछ समय पहले ही अपने डिप्रेशन से जूझने की खबर से फैंस को हिला दिया था। सिंगर अमाल मलिक को क्लोनिक डिप्रेशन है और उसके लिए उन्होंने अपने परिवार को जिम्मेदार ठहराया था। अमाल मलिक के बाद अब एक और पॉपुलर सिंगर ने सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला पोस्ट शेयर किया है। 31 साल के विदेशी सिंगर जस्टिन बीबर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा लिखा है, जिसकी वजह से पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें: अमाल मलिक ने परिवार से तोड़ा नाता, अब पिता डब्बू मलिक का भावुक पोस्ट हुआ वायरल
जस्टिन बीबर का लेटेस्ट पोस्ट
सिंगर जस्टिन बीबर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने रैंडम फोटोडंप्स के जरिए अपना दर्द जाहिर किया है। जस्टिन बीबर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘मुझे लगता है कि कभी-कभी मुझे खुद से नफरत होने लगती है जब मुझे लगता है कि मैं खुद को ऑथेंटिक बनाने लगा हूं।’
सिंगर का छलका दर्द (Justin Bieber)
सिंगर ने कैप्शन में आगे लिखा, ‘फिर मुझे याद आता है कि हम सभी को यह सोचने के लिए मजबूर किया जा रहा है कि हम पर्याप्त नहीं हैं, लेकिन मुझे अभी भी नफरत है जब मैं लोगों को खुश करने के लिए खुद को बदलता हूं।’ दुनियाभर में अपनी आवाज से करोड़ों दिलों पर राज करने वाले जस्टिन बीबर अक्सर ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हों।
जस्टिन बीबर ने गुस्से पर लिखी ये बात
जस्टिन बीबर ने इसके अलावा एक और पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें उन्होंने 3 तस्वीर शेयर की हैं। जस्टिन की इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने अपने गुस्से पर खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मुझे भी गुस्से की दिक्कत है, लेकिन मैं बड़ा होना चाहता हूं और इतनी प्रतिक्रिया नहीं करना चाहता।’ जस्टिन की यह दोनों ही पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस अपने फेवरेट सिंगर की इस पोस्ट पर रिएक्ट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ‘क्राइम पेट्रोल’ एक्ट्रेस के घर गूंजी किलकारी, लाडले के यूनिक नाम ने खींचा लोगों का ध्यान