Wednesday, 5 February, 2025

---विज्ञापन---

मशहूर प्रोड्यूसर डबल मर्डर केस में दोषी करार, 7 औरतों के रेप केस में भी निकले गुनाहगार

David Pearce Guilty: मॉडल क्रिस्टी गाइल्स और उसकी फ्रेंड हिल्डा मार्सेला कैब्रालेस-अर्जोला की साल 2021 में ड्रग ओवरडोज से मौत हुई थी। आखिरकार अब इस डबल मर्डर केस में फेमस हॉलीवुड प्रोड्यूसर डेविड पियर्स को दोषी साबित हो गए हैं।

David Pearce
David Pearce file photo

David Pearce Guilty: फिल्म इंडस्ट्री के एक मशहूर प्रोड्यूसर को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। लंबे वक्त के बाद हॉलीवुड प्रोड्यूसर डेविड पीयर्स को मॉडल और उसकी दोस्त के मर्डर के मामले में दोषी पाया गया है। मॉडल क्रिस्टी गाइल्स और उसकी फ्रेंड हिल्डा मार्सेला कैब्रालेस-अर्जोला की साल 2021 में ड्रग ओवरडोज से मौत हुई थी।

यह भी पढ़ें: Sky Force एक्टर Veer Pahariya एक बार फिर हुए ट्रोल, नेपोटिज्म के सवाल को इग्नोर करना पड़ा भारी

डबल मर्डर केस की सुलझी गुत्थी (David Pearce Guilty)

बता दें कि सड़क के किनारे दोनों डेड बॉडी मिली थी, जिससे पूरे शहर में खलबली मच गई थी। इस डबल मर्डर केस के तार हॉलीवुड तक जा पहुंच गए और इन दोनों मौत के पीछे प्रोड्यूसर डेविड का नाम सामने आया है। इतने समय के बाद आखिरकार अब इस डबल मर्डर मिस्ट्री में डेविड दोषी साबित हो गए हैं।

दोषी साबित हुए प्रोड्यूसर डेविड पीयर्स

हॉलीवुड प्रोड्यूसर डेविड पीयर्स इस डबल मर्डर केस में लॉस एंजिल्स की एक कोर्ट में दोषी पाए गए हैं। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, अदालत में 12 सदस्यीय जूरी ने मंगलवार को 42 साल के फेमस हॉलीवुड प्रोड्यूसर डेविड पियर्स को मॉडल और उनकी दोस्त की हत्या मामले के अलावा 7 औरतों के रेप केस में भी दोषी पाया।

पार्टी के बाद ले गए अपार्टमेंट (David Pearce Guilty)

LA प्रॉसिक्यूटर कैथरीन एन मारियानो ने अदालत में 12 सदस्यीय जूरी को बताया कि साल 2021 में एक वेयरहाउस पार्टी में पियर्स और उसके दोस्त माइकल अंसबैक और उनके एक और दोस्त ने लड़कियों को डेविड के अपार्टमेंट में ले गए थे, जहां उन्होंने दोनों लड़कियों को ड्रग दिया। सबसे बड़ी बात यह है कि इस गुनाह में शामिल डेविड के दोस्त माइकल ने ही उनके खिलाफ गवाही दी है।

दोस्त ने डेविड के खिलाफ दी गवाही

माइकल ने कोर्ट में बताया है कि अपार्टमेंट में उन लोगों ने लड़कियों को ड्रग दिया था, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी। तब उनसे पियर्स से कहा था कि वो एमरजेंसी नंबर पर कॉल करें, लेकिन तब पियर्स ने उसे फोन करने से मना कर दिया और कहा ‘मुर्दे बोलते नहीं।’ माइकल उसके बाद वहां से चल गया था, जिसके पियर्स और उसके दोस्त ब्रैंडन ने शवों को सड़क किनारे फेंका।

रोल देने के बहाने किया दुष्कर्म

कोर्ट में LA प्रॉसिक्यूटर ने डेविड पियर्स को सीरियल रेपिस्ट बताया। दरअसल, जब पियर्स को अरेस्ट किया गया था, उस समय 7 औरतों ने डेविड पर रेप के आरोप लगाए थे। औरतों का कहना था कि फिल्मों में काम देने का लालच देकर डेविड ने उनका रेप किया और ड्रग्स भी दिए। खबरों के मुताबिक, पियर्स पर 128 साल से लेकर आजीवन कारावास की सजा हो सकती है और उनके दोस्त पर भी केस चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: SRK का ‘मन्नत’ हो या अमिताभ का ‘जलसा’, इस एक्टर के बंगले के आगे सब फीका; कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

First published on: Feb 05, 2025 12:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.