हॉलीवुड अभिनेता जैचरी लेवी और उनकी पत्नी मैगी कीटिंग पहली बार माता-पिता बने हैं। कपल ने 2 अप्रैल को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। उन्होंने अपने बेटे की पहली तस्वीर और नाम अब जाकर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। कपल की इस पोस्ट पर फैंस उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं।
पोस्ट शेयर कर दिखाई बेटे की पहली झलक
जैचरी लेवी और उनकी पत्नी मैगी कीटिंग ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। कपल के घर में नन्हा मेहमान आया है। इस बात की जानकारी को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी है। कपल ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। फोटो में दोनों का हाथ अपने नवजात बेटे के ऊपर रखा हुआ नजर आ रहा है। बच्चे ने एक प्यारी सी ड्रेस पहनी हुई है, जिस पर लिखा है – “2025 में आने वाली सबसे अच्छी चीज।”
क्या रखा बेटे का नाम?
सोशल मिडिया पोस्ट में कपल ने अपने बेटे के नाम को भी रिवील किया है। उन्होंने अपने बच्चे का नाम काफी यूनिक रखा है। बता दें कि पोस्ट के मुताबिक कपल के बच्चे का नाम हेंसन एज्रा लेवी पुघ है। पोस्ट के कैप्शन में फैंस के प्यार और दुआओं के लिए कपल ने धन्यवाद बोला है।
View this post on Instagram
यूनिक तरीके से की थी प्रेग्नेंसी अनाउंस
बता दें कि साल 2024, दिसंबर में इंस्टाग्राम पर एक और पोस्ट के जरिए जैचरी लेवी ने बताया था कि वह और मैगी पैरेंट्स बनने वाले हैं। इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक अल्ट्रासाउंड की फोटो और समुद्र किनारे की एक प्यारी सी तस्वीर भी शेयर की थी।
View this post on Instagram
यह भी पढे़ं: Video: करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ‘लाइव सगाई’ के लिए तैयार, फैंस ने किया रिएक्ट
पिता बनने का सपना हुआ पूरा
जैचरी ने प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट वाले पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा था, “मैं बचपन से ही पिता बनना चाहता था। यह मेरे दिल की गहराई से जुड़ी इच्छा थी। अब जाकर मुझे ऐसा लग रहा है कि मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा दौर शुरू हो रहा है।” उन्होंने अपने फैंस से बच्चे के नाम के लिए सुझाव भी मांगते हुए लिखा था, “नाम ओरिजिनल हो, लेकिन बहुत ज्यादा अजीब नहीं। हमारे थिएटर-नर्ड बेटे को और ज्यादा तंग न करें।”
यह भी पढे़ं: सेंसर बोर्ड ने क्यों लगाई ‘फुले’ की रिलीज पर रोक? फिल्म के किस-किस सीन पर जताई आपत्ति