Sunday, 22 December, 2024

---विज्ञापन---

Star Wars फेम Daisy Ridley को हुई गंभीर बीमारी, बताया- ‘लक्षण को इग्नोर करना बनी गलती…’

Daisy Ridley Health Update: हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस डेजी रिडले को लेकर खबर आ रही है कि उनकी तबीयत खराब है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टग्राम पर अपनी बीमारी की जानकारी खुद दी है। इस खबर को सुन फैंस भी परेशान हो गए हैं...

Daisy Ridley
इमेज क्रेडिट: इंस्टाग्राम

Daisy Ridley Health Update: हॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी रिडले (Daisy Ridley) को लेकर खबर आ रही है कि वो बहुत बीमार हैं। दरअसल एक्ट्रेस ग्रेव बीमारी (Grave Disease) से जूझ रही हैं। जैसे ही ये खबर सामने आई तो लोगों के माथे पर चिंता की लकीर पड़ गई। एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग भी शानदार है ऐसे में अभिनेत्री की बीमारी की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई। छोटी सी उम्र में एक्ट्रेस को बड़ी बीमारी लग गई है और इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर किया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा…

एक्ट्रेस ने खुद किया बीमारी का खुलासा

फेमस एक्ट्रेस डेजी रिडली ने अपनी हेल्थ को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि वो बीमार हैं और उन्हें ग्रेव नाम की एक बीमारी हो गई हैष। 32 साल की स्टार वॉर फेम एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि शुरुआत में उन्हें लगा कि ये लक्षण फिल्मों में स्ट्रेसफुल रोल निभाने की वजह से है। अब एक्ट्रेस ने इस ऑटोइम्यून डिसऑर्डर बीमारी के बारे में जानकारी दी है। इस बीमारी में थायराइड ग्लैंड जरूरत से ज्यादा थायराइड हार्मोन प्रोड्यूस करने लगता है। हालांकि ग्रेव डिजीज के होने के मुख्य कारण का पता नहीं चल पाया है। ये खासतौर में यंग और मिडल एज वुमेन को होता है जो एक जेनेटिक बीमारी भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें: इकलौती बेटी के निधन से टूटी मशहूर एक्ट्रेस

डेजी ने बताए बीमारी के लक्षण

अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर डेजी रिडले ने बीमारी के बारे में बात करते हुए बताया कि मुझे थकान और कमजोरी महसूस होती थी। मुझे लगा कि ऐसा फिल्मों में स्ट्रेसफुल रोल निभाने की वजह से हो रहा है। एक्ट्रेस ने कहा, मैंने डॉक्टर के पास जाकर सलाह लेने का फैसला किया है। एक्ट्रेस को डॉक्टर ने इस बीमारी के बारे में पूरी जानकारी दी।

शुरुआत में एक्ट्रेस ने लक्षणों को किया इग्नोर

उन्होंने बताया कि इस बीमारी में हृदय की धड़कन बढ़ना, वजन कम होना और थकान होने से जैसे लक्षण देखने को मिलते है। एक्ट्रेस ने वुमेन हेल्थ मैगजीन को दिए इंटरव्यू में बताया कि मुझे जैसे ही इन चीजों के बारे में पता चला मैं सामान्य नहीं रह सकती हूं। बीमारी के बारे में पता चलने के बाद मैं दुखी और उदास हो गई थी लेकिन मैंने अपने लाइफस्टाइल को बदलने का फैसला लिया। मैंने अपने डाइट और बाकी चीजों पर ध्यान दिया। मैं चाहती हूं लोग अपनी बॉडी के बारे में जागरूक हो और कुछ भी लगे तो तुरंत डॉक्टर से चेक करवाए। डेजी रिडले से पहले भी बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान के ब्रेस्ट कैंसर से जूझने की खबर सामने आई थी। एक्ट्रेस का इस समय इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें: फेमस एक्ट्रेस की मौत से इंडस्ट्री में मातम

First published on: Aug 07, 2024 11:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.