Bigg Boss: बिग बॉस 19 का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। आज शो का ग्रैंड प्रीमियर होने वाला है, जिसके लिए दर्शक भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। उधर, मेकर्स भी शो से जुड़े अपडेट्स देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। खैर प्रीमियर में अभी कुछ घंटे बाकी है। ऐसे में आज हम आपको बिग बॉस के इतिहास ने उन कंटेस्टेंट्स के बारे में बताएंगे जो इस शो में सिर्फ एक बार नहीं बल्कि उससे ज्यादा बार नजर आ चुके हैं।
हिना खान
टीवी एक्ट्रेस हिना खान बिग बॉस 11 का हिस्सा रह चुकी हैं। उस सीजन में वह शेर खान के नाम से पॉपुलर हुई थीं। यही नहीं दर्शकों ने भी हिना को बेहद पसंद किया था। इसी प्यार की बदौलत वह बिग बॉस 11 की फर्स्ट रनरअप भी बनी थीं। बता दें कि इस सीजन के अलावा हिना खान बिग बॉस 14 में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने बतौर सीनियर शो में हिस्सा लिया था।
मनु पंजाबी
बिग बॉस सीजन 10 के विनर रह चुके मनु पंजाबी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। बता दें कि मनु ने इस शो में बतौर कॉमनर एंट्री ली थी क्योंकि उस वक्त सेलिब्रिटीज के साथ घर में कॉमनर्स की एंट्री भी हुई थी। इस सीजन के बाद मनु पंजाबी को बिग बॉस 14 में फिर से देखा गया था।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 का हाउस टूर, लिविंग रूम से पूल एरिया तक दिखे कई जानवर
राखी सावंत
ड्रामा क्वीन राखी सावंत वैसे तो बिग बॉस से उस वक्त से जुड़ी हैं, जब इस शो ने पहली बार टीवी पर एंट्री ली थी। उन्हें शो के पहले सीजन में बतौर कंटेस्टेंट देखा गया था। हालांकि इसके बाद राखी कुछ और सीजन का हिस्सा भी रही हैं। उन्हें बिग बॉस 14 और बिग बॉस 15 में देखा जा चुका है।
अर्शी खान
अपनी आवाम की फेवरेट अर्शी खान भी इस लिस्ट में हैं। उन्हें पहली बार बिग बॉस सीजन 11 में देखा गया था। जितना पॉपुलर ये सीजन हुआ था, उतना ही अर्शी खान भी दर्शकों के बीच में हुई थीं। इसके बाद अर्शी बिग बॉस 14 में चैलेंजर बनकर नजर आई थीं।
सिद्धार्थ शुक्ला
दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को भला कोई कैसे भूल सकता है? वह बिग बॉस के इतिहास के सबसे पॉपलर और चर्चित सीजन बिग बॉस 13 का हिस्सा रह चुके हैं। यही नहीं उन्होंने इस सीजन को जीता भी था। सिद्धार्थ को इसके बाद बिग बॉस 14 में भी देखा गया था। वह सीनियर बनकर इस सीजन में पहुंचे थे।
देवोलीना भट्टाचार्जी
टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी भी सिद्धार्थ शुक्ला वाले सीजन यानी बिग बॉस 13 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं। हालांकि हेल्थ इश्यू की वजह से वह बीच शो में बाहर हो गई थीं। इसके बाद देवोलीना को सीजन 14 में प्रॉक्सी और सीजन 15 में बतौर वाइल्ड कार्ड देखा गया था।
गौहर खान
एक्ट्रेस गौहर खान बिग बॉस सीजन 7 में नजर आई थीं। इस सीजन की विनर रह चुकीं गौहर को दोबारा सीजन 14 में बतौर सीनियर प्लेयर देखा गया था। बता दें कि अब बिग बॉस 19 में एक्ट्रेस के देवर अवेज दरबार बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले रहे हैं।