Friday, 10 January, 2025

---विज्ञापन---

Hina Khan से लेकर TMKOC तक, जानें TV जगत की 5 बड़ी खबरें

TV Top 5 News: टीवी जगत की टॉप 5 खबरें हम आपके लिए लेकर आए हैं। इसमें एक्ट्र्रेस हीना खान की लाइफ अपडेट से लेकर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो की कहानी में ट्विस्ट शामिल हैं। आइए आपको डिलेट में बताते हैं।

TV Top 5 News:
TV Top 5 News:

TV Top 5 News: टीवी जगत में काफी रोचक किस्से कहानियां चल रही हैं। सीरियल की कहानी में हाई वोल्टेज ड्रामा और ट्वीस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं स्टार्स की लाइफ में आए दिन बदलाव आते जा रहे हैं। इसी के साथ चलिए आपको बताते हैं कि टीवी दुनिया की 5 सबसे बड़ी खबरें।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

फेमस टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अक्सर चर्चा में रहता है। शो अपनी कहानी से ज्यादा कास्टिंग को लेकर सुर्खियां बटोरता रहता है। दिशा वकानी ने लंबे समय तक दयाबेन का लीड रोल निभाया है। लेकिन एक्ट्रेस अब शो दूरी बना कर रखी हुई है। प्रेग्नेंसी के बाद से दिशा ने इंडस्ट्रई में कभी वापसी नहीं की है। हाल ही में असित मोदी ने भी साफ कर दिया कि दिशा अब शो में वापस नहीं आ रही हैं। इस बयान के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। फैंस उनकी न वापसी पर नाराजगी जता रहे हैं।

6 साल की बेटी संग शादी में पहुंचीं ''दयाबेन'', ''तारक मेहता...'' की टीम के साथ दिया पोज - daya ben aka disha vakani and her daughter meet the cast of tmkoc-mobile

नुपमा

स्टार प्लस का फेमस शो ‘अनुपमा’ लगातार चर्चा में बना हुआ है। फिलहाल शो में राही, माही और प्रेम का लव ट्राइगल दिखाया जा रहा है। प्यार की इस कहानी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। हालांकि शो की टीआरपी में थोड़ी गिरावट देखी गई है। नए साल के मौके पर टीआरपी के मामले में शो को निराशा देकने को मिली है। इसी बीच ‘अनुपमा’ से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली जल्द ही ‘अनुपमा’ को अलविदा कह सकती हैं। सीरियल से जुड़े सूत्रों का कहना है कि रुपाली ने शो छोड़ने का मन बना लिया है।

Anupamaa: 'अनुपमा' की गिरती TRP पर शो के प्रोड्यूसर राजन शाही का चौंकाने वाला खुलासा, सामने आया सच | anupamaa producer rajan shahi shocking revelation on falling trp of rupali ganguly serial

सुमोना चक्रवर्ती

टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह अक्सर अपनी बिकिनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर फैंस को चौंका देती हैं। नए साल के मौके पर भी सुमोना ने अपनी शानदार बिकिनी लुक के साथ इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह ऑरेंज कलर की खूबसूरत बिकिनी पहने नजर आ रही हैं। इस वीडियो में सुमोना पानी में छलांग लगाती हुई दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो पर एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं।

The Kapil Sharma Show Bhoori aka Sumona Chakravarti too much bold in real life many times flaunts body in printed bra to bikini 5 hottest photos | The Kapil Sharma Show: बेहद बोल्ड हैं 'कपिल शर्मा शो' की भूरी, कभी प्रिटेंड ब्रा तो कभी रेत पर बिकिनी पहनकर कई बार ...

हिना खान

टीवी की सबसे फेमस एक्ट्रेस हिना खान ने फैंस के दिलों में खास जदह बनाई है। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का रोल निभाने वाली हिना इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। कीमोथेरेपी और दर्दनाक ट्रीटमेंट के बावजूद हिना का जज्बा कम नहीं हुआ है। इसी बीच हिना जल्द ही अपनी नई वेब सीरीज ‘गृह लक्ष्मी’ में नजर आएंगी। हाल ही में इस शो का टीजर रिलीज हुआ है। इसपर फैंस काफी प्यार बरसा रहे हैं।

यह भी पढे़ं:  Priyanka Chopra की फिल्म ऑस्कर 2025 के लिए शॉर्टलिस्ट, ‘अनुजा’ को लेकर एक्ट्रेस ने जताया गर्व

बिग बॉस 18

‘बिग बॉस 18’ में इस बार का वीकेंड का वार आखिरी वार होगा। फैंस हर हफ्ते सलमान खान के साथ घरवालों से बात करने का इंतजार करते रहते हैं। इस बार के एपिसोड में सलमान खान कंटेस्टेंट विवियन डीसेना को रियलिटी चेक देते नजर आएंगे। इसके साथ ही बिग बॉस 18 के वीकेंड के वार पर युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह के साथ प्रीति जिंटा की किंग्स पंजाब टीम को प्रेजेंट करने के लिए पहुंचेंगे। तीनों क्रिकेटर्स सलमान खान के साथ मस्ती और बातचीत करेंगे। इस दौरान कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह भी मनोरंजन का तड़का लगाएंगे। इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन अपनी बेटी राशा थडानी और अमन देवगन के साथ शो में नजर आएंगी। रवीना शो में अपनी बेटी की डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ को प्रमोट करने के लिए पहुंचेंगी।

Bigg Boss 18' की लाइव फीड बंद! सलमान के शो की रैंकिंग गिरने के कारण - Bigg Boss 18 Live feed stopped reasons for salman khan show falling ranking

यह भी पढे़ं: धनश्री वर्मा से नाम जुड़ने पर क्या बोले प्रतीक? कोरियोग्राफर संग वायरल हुई थी तस्वीर

First published on: Jan 09, 2025 02:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.