Hina Khan Boyfriend Rocky Jaiswal: टीवी के फेमस एक्ट्रेस हिना खान अपनी लाइफ के स्ट्रगल के बारे में खुलकर बात अक्सर करती रहती हैं। साल 2024 में जब उन्हें कैंसर का पता चला, तब उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल हर कदम पर उनके साथ खड़े रहे। हिना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने रॉकी के प्यार और सपोर्ट के बारे में लिखा है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के साथ रिश्ते के बारे में पूरी सच्चाई बताई है।
रॉकी ने कैंसर जर्नी में दिया हिना का साथ
हिना खान ने अपनी पोस्ट में लिखा कि जब उन्होंने अपने इलाज के दौरान सिर मुंडवाया, तो रॉकी ने भी उनका साथ देने के लिए अपना सिर मुंडवा लिया। इतना ही नहीं, जब हिना के बाल दोबारा उगने लगे, तभी रॉकी ने भी अपने बाल बढ़ाने शुरू किए। यह सिर्फ एक इशारा नहीं था, बल्कि यह दिखाता है कि रॉकी ने हर मुश्किल घड़ी में हिना का पूरा साथ निभाया। इससे पता चलता है कि रॉकी ने हर मुश्किल वक्त में एक्ट्रेस का साथ दिया है।
हर कठिन समय में साथ खड़े रहे रॉकी
हिना ने अपने पोस्ट में आगे लिखा की रॉकी हमेशा उनके साथ खड़े रहे, चाहे हालात कितने भी मुश्किल रहे हों। उन्होंने बताया कि जब कोविड के समय में उनके पिता का निधन हो गया था तब रॉकी ने उन्हें पूरा सहारा दिया था। उसके बाद जब हिना को कोविड हुआ, तब भी रॉकी तीन मास्क पहनकर उनके पास रहते थे। उस दौरान रॉकी ने लगातार एक्ट्रेस का पूरा ख्याल रखा।
View this post on Instagram
इलाज के हर कदम पर दिया सहारा
हिना ने अपने कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान रॉकी के सपोर्ट के बारे में बताया कि पहले दिन से लेकर कीमोथेरेपी और अब रेडिएशन तक, रॉकी हमेशा उनके साथ खड़े रहे। उन्होंने हिना की हर तरह से देखभाल की। उनकी साफ-सफाई से लेकर कपड़े पहनाने तक का ध्यान रखा। हिना ने यह भी बताया कि रॉकी ने उनके चारों ओर सेफ्टी का एक घेरा बना दिया, जिससे उन्हें हर वक्त सहारा और हिम्मत मिलती रहे।
यह भी पढ़ें: Padma Awards 2025: अरिजीत सिंह, पंकज उदास और शारदा सिन्हा को मिलेगा पद्म सम्मान, देखें पूरी लिस्ट
रॉकी के लिए हिना ने जताया प्यार और आभार
एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट के लास्ट में रॉकी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया और माफी भी मांगी। उन्होंने लिखा कि अगर उन्होंने कभी रॉकी को किसी तरह की तकलीफ पहुंचाई हो, तो उन्हें इसका अफसोस है। साथ ही, हिना ने यह भी कहा कि हर औरत के लाइफ में एक रॉकी जैसा एक इंसान होना चाहिए, जो बिना किसी शर्त के प्यार करे और हर मुश्किल समय में साथ खड़ा रहे। हिना खान का यह इमोशनल पोस्ट उनके और रॉकी के रिश्ते की सच्चाई को बयां करता है। इस पोस्ट से यह पता चलता है कि सच्चा प्यार हर कठिनाई को पार कर सकता है और एक-दूसरे का सहारा बन सकता है।
यह भी पढ़ें: Sky Force BO Day 2: अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ की कमाई में भारी उछाल, जानें दूसरे दिन का कलेक्शन