Hema Malini On Dharmendra: धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि हेमा मालिनी ने हीमैन के आखिरी दिनों को याद किया और बताया कि क्यों उनका अंतिम संस्कार जल्दबाजी में किया गया.
बॉलीवुड के हीमैन यानी की धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया था, जिस दिन उनकी मौत हुई उसी दिन दिवंगत अभिनेता का अंतिम संस्कार कर दिया गया. उनकी अंतिम यात्रा तक नहीं निकाली गई. किसी को उनके दर्शन तक नहीं हो पाए, जिसके बाद इस पर कई तरह से सवाल उठे थे. गुपचुप अंतिम संस्कार से कई फैंस ने नाराजगी भी जताई. ऐसे में अब 7 दिनों के बाद इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि हेमा मालिनी ने उन्हें धर्मेंद्र के आखिरी दिनों के बारे में बताया था.
यूएई के फिल्ममेकर ने की थी हेमा मालिनी से मुलाकात
दरअसल, ये दावा करने वाला कोई और नहीं बल्कि यूएई के फिल्ममेकर हमाद अली रेयामी हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. इसे साझा करने के साथ ही उन्होंने हेमा मालिनी के साथ एक पोस्ट शेयर की है और लंबी चौड़ी पोस्ट उर्दू में लिखी है. उन्होंने एक नोट शेयर किया है, जिसमें फिल्ममेकर ने बताया कि उन्होंने धर्मेंद्र की मौत के बाद हेमा मालिनी से मुलाकात की थी. नोट के जरिए हमाद ने बताया कि हेमा ने परिवार के प्राइवेट फ्यूनरल करने की वजह के बारे में बात की. इसके साथ ही धर्मेंद्र के आखिरी दिनों के बारे में भी बताया है.
धर्मेंद्र के निधन के 3 दिन बाद हेमा मालिनी से मिलने गए थे हमाद
हमाद ने दावा किया कि हेमा मालिनी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि शोक के तीसरे दिन वह हेमा मालिनी से मिलने के लिए गए थे. वह उनसे पहली बार पर्सनली मिले थे. इसे उन्होंने दर्दभरी मुलाकात और मौका बताया. हमाद ने कहा कि वो उनके साथ बैठे और उनके चेहरे से अंदर के दर्द और उथल-पुथल को देख सकते थे. अपने दर्द को हेमा मालिनी छुपाने की कोशिश कर रही थीं. हमाद ने लिखा कि हेमा ने उनसे कांपती हुई आवाज में कहा था कि काश कि वह उस दिन खेत पर होतीं, जिस दिन वो दो महीने पहले धर्मेंद्र के साथ थीं. उन्होंने पछतावा करते हुए कहा था कि काश वह उन्होंने उन्हें वहां देखा होता.
इतना ही नहीं, हमाद ने अपनी पोस्ट के जरिए बताया कि वह हमेशा धर्मेंद्र से उनकी कविताएं पब्लिश कराने का जिक्र करती थीं. इस पर दिवंगत एक्टर ने उनसे कहा था कि पहले वह अपनी कुछ कविताएं खत्म करना चाहते थे. लेकिन, समय ने उन्हें नहीं बख्शा और वह गुजर गए.
चुपचाप तरीके से अंतिम संस्कार करने पर बोले हमाद
हमाद ने अपनी पोस्ट में आगे बताया कि उनसे हेमा मालिनी ने बताया कि क्यों चुपचाप तरीके से उनका अंतिम संस्कार किया गया. हमाद ने पोस्ट में लिखा कि हेमा ने बहुत दुख जताते हुए कहा कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि फैंस को धर्मेंद्र को आखिरी बार देखने को मौका नहीं मिल पाया. हमाद ने दावा किया कि हेमा मालिनी ने उनसे कहा था कि धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि कोई उन्हें कमजोर या बीमार देखे. पोस्ट के अनुसार, ड्रीम गर्ल ने बताया कि धर्मेंद्र अपना दर्द अपने करीबियों से भी छुपा लेते थे. उनका कहना था कि इंसान के गुजर जाने के बाद फैसला परिवार का होता है.
हमाद ने बताया कि हेमा मालिनी उनसे बात करते हुए काफी इमोशनल थीं. क्योंकि आखिरी दिनों धर्मेंद्र की हालत बहुत खराब थी और इसे देख पाना उनके बस में नहीं था. हमाद ने अपनी पोस्ट को धर्मेंद्र की यादों के साथ खत्म किया और लिखा कि वह हमेशा के हीरो लेजेंडरी सुपरस्टार धर्मेंद्र रहेंगे.
89 साल की उम्र में धर्मेंद्र ने ली आखिरी सांस
धर्मेंद्र का निधन 89 साल की उम्र में 24 नवंबर को हुआ. वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे. बताया जाता है कि उन्हें सांस लेने में काफी समस्या थी, जिसके बाद ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे गई थी. अंत में एक्टर जिंदगी की जंग हार गए. उनकी मौत से फैंस और परिवार सभी सदमे में हैं.