Hema Malini on Dharmendra Health Update: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र की हेल्थ को लेकर आज पूरे दिन माहौल काफी संगीन रहा है. कुछ समय पहले ही धर्मेंद्र की टीम की तरफ से उनकी सेहत को लेकर बड़ा अपडेट दिया गया था. वहीं अब धर्मेंद्र की पत्नी और दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने एक्टर पति की हेल्थ को लेकर एक बड़ा अपडेट किया है. जहां कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि धर्मेंद्र को वेंटिलेटर पर रखा गया है और उनकी हालत काफी गंभीर है. वहीं, अब हेमा मालिनी की तरफ से धर्मेंद्र की हेल्थ सामने आई है. चलिए, आपको बताते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा है?
क्या बोलीं हेमा मालिनी?
धर्मेंद्र की हेल्थ अपडेट के सवाल पर जवाब देते हुए हेमा मालिनी ने हिन्दुस्तान टाइम्स सिटी से कहा कि ‘हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.’ मालूम हो कि धर्मेंद्र मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं, जहां आज फिर से हेमा को देखा गया. इस दौरान धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल भी अस्पताल पहुंचे.
यह भी पढ़ें: वेंटिलेटर पर नहीं है Dharmendra, टीम ने कहा-चिंता की कोई बात नहीं
क्या वेंटिलेटर पर हैं धर्मेंद्र?
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में 1 नवंबर को धर्मेंद्र ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हुए थे. तब से ही धर्मेंद्र की सेहत को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. इसी तरह आज भी सोशल मीडिया पर उनके तबीयत बिगड़ने की खबर आई, जिसने तहलका मचा दिया. खबर थी कि 89 साल के धर्मेंद्र को सांस लेने में तकलीफ हो रही है और वो वेंटिलेटर पर हैं.
धर्मेंद्र की टीम का बयान
वहीं, कुछ घंटों पहले धर्मेंद्र की टीम ने इंडिया टुडे से बात करते हुए वेंटिलेटर पर होने वाली खबर को सिरे खारिज कर दिया. उनकी टीम ने ये भी कहा कि एक्टर को डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है. चिंता करने की कोई बात नहीं है.