Heeramandi Trailer: संजय लीला भंसाली की मच-अवेटेड वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ के ट्रेलर का इंतजार फाइनली खत्म हो गया है। नेटफ्लिक्स इंडिया पर ‘हीरामंडी द डायमंड बाज़ार’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में भंसाली के डायरेक्शन की झलक साफ देखने को मिला है, जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है। संजय लीला भंसाली की ओटीटी डेब्यू वेब सीरीज में 6 तवायफों की कहानी दर्शकों को देखने को मिलने वाली है।
आ गया ‘हीरामंडी’ का ट्रेलर
‘हीरामंडी’ के ट्रेलर की बात करें तो यह आपको पहली नजर में आलिया भट्ट स्टारर गंगूबाई काठियावाड़ी की याद दिला सकता है। ‘हीरामंडी द डायमंड बाज़ार’ के जरिए भंसाली साहब लाहौर में बसे शाही मोहल्ले हीरामंडी की तवायफों की कहानी पर्दे पर उतारने जा रहे हैं। सीरीज में ना सिर्फ खूबसूरत हसीनाएं बल्कि एक आलीशान कोठा भी देखने को मिला है, जिसमें मल्लिकाजान का सिक्का चलता है।
‘हीरामंडी’ के दमदार डायलॉग
‘हीरामंडी द डायमंड बाज़ार’ के ट्रेलर में भंसाली ने एक से बढ़कर एक दमदार और भारी भरकम डायलॉग की झलक ट्रेलर में ही दिखा दी है। सोनाक्षी सिन्हा एक सीन में मनीषा कोइराला को बोलती हैं कि पुरानी दीवार पार नहीं की जाती गिरा दी जाती है। इसके अलावा एक और डायलॉग है, जो आपका दिल जीत लेगा… वो है शराफत हमने छोड़ दी मोहब्बत ने हमें छोड़ दिया। आदिति राव हैदरी का डायलॉग भी खास है कि मुजरे वाली नहीं मुल्क वाली बनकर सोचों।
मल्लिकाजान की गद्दी की जंग
हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार की कहानी को कम शब्दों में कहा जाए तो ‘तवायफ़ों के एक आलीशान कोठे पर मल्लिकाजान का सिक्का चलता है। मगर जब ब्रिटिश राज के दौरान भारत में विद्रोह होता है, तब एक नया दावेदार उनकी गद्दी के लिए खतरा बन जाता है। इस वेब सीरीज में मनीषा कोइराला,सोनाक्षी सिन्हा,अदिति राव हैदरी जैसे दमदार स्टार्स लीड रोल में हैं और मल्लिकाजान का रोल मनीषा कोइराला निभा रही हैं।
यह भी पढ़ें: दिग्गज फिल्म प्रोड्यूसर और अनुभवी राजनेता का निधन, इलाज के दौरान तोड़ा दम