Hari Hara Veera Mallu Opening Day Prediction: पवन कल्याण की ‘हरि हर वीरा मल्लू’ आज यानी 24 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। मूवी को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट बनी हुई है। वहीं मूवी की ओपनिंग डे के प्रीडिक्शन भी सामने आ गए हैं। फैंस के बीच मूवी का बज देखकर लग रहा है कि ये मूवी पहले ही दिन सभी टॉलीवुड मूवीज के रिकॉर्ड तोड़ सकती है। फैंस पवन कल्याण के साथ-साथ बॉबी देओल को भी मूवी में देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। आइए आपको भी बताते हैं ये मूवी पहले दिन कितनी कमाई करेगी?
यह भी पढ़ें: Saiyaara ने छठे दिन भी किया कमाल, बॉक्स ऑफिस पर हो रही जबरदस्त कमाई; जानें अब तक का कलेक्शन
मूवी पहले दिन कितनी करेगी कमाई?
कोइमोई की रिपोर्ट के अनुसार बॉक्स ऑफिस पर ये मूवी 30 करोड़ की कमाई कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो ये इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी टॉलीवुड मूवी बन जाएगी। मूवी का आंकड़ा 40 करोड़ भी पहुंच सकता है, क्योंकि एडवांस बुकिंग में मूवी के टिकट तेजी से बिक रहे हैं।
एडवांस बुकिंग में कितने छापे नोट?
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक एडवांस बुकिंग में मूवी ने 20 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। हालांकि ये मूवी राम चरण की गेम चेंजर का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएगी। राम चरण की मूवी ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 54 करोड़ की धमाकेदार कमाई की थी और इन आंकड़ों के साथ ये मूवी इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉलीवुड मूवी बन गई थी।
इन मूवीज का तोड़ेगी रिकॉर्ड
पवन कल्याण की ये मूवी जिन मूवीज का रिकॉर्ड तोड़ सकती है, उस लिस्ट में ‘डाकू महाराज’, ‘हिट: द थर्ड केस’, ‘कुबेर’ और ‘संक्रान्तिकि वस्थूनम्’ शामिल हैं। नंदमुरी बालाकृष्ण की ‘डाकू महाराज’ ने पहले दिन 25.35 करोड़ की कमाई की थी। इसके साथ ही ‘संक्रान्तिकि वस्थूनम्’ ने 23 करोड़, ‘कुबेर’ ने 14.75 करोड़ और ‘हिट: द थर्ड केस’ ने 21 करोड़ की कमाई की थी। ‘हरि हर वीरा मल्लू’ की कास्ट की बात कें तो इसमें पवन कल्याण और बॉबी देओल के साथ-साथ नरगिस फाखरी, निधि अग्रवाल, सत्यराज और नोरा फतेही अहम भूमिका में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: Saiyaara ने 5वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर की धमाकेदार कमाई, 3 बड़ी मूवीज के तोड़ डाले रिकॉर्ड