Haq vs. The Girlfriend Box Office Collection Day 4: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी-यामी गौतम की फिल्म ‘Haq’ और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘The Girlfriend’ को रिलीज हुए 4 साल पूरे हो गए हैं. ये दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर वीकेंड के दौरान काफी अच्छी कमाई की. हालांकि, चौथे दिन दोनों ही फिल्मों की कमाई में भारी गिरावट देखी गई है. चलिए आपको बताते हैं कि ‘The Girlfriend’ और ‘Haq’ में से किसने चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की.
‘Haq’ के चौथे दिन का कलेक्शन
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म ‘Haq’ ने चौथे दिन सिर्फ 1 करोड़ का कलेक्शन किया है. यह फिल्म का अब तक का सबसे कम कलेक्शन है. इसी के साथ ‘Haq’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल 9.95 करोड़ की कमाई कर ली है. चौथे दिन इसकी ऑक्यूपेंसी में भी कमी देखने को मिली, जो कुल 9.70% रही. इसमें मॉर्निंग शो में 5.52%, आफ्टरनून शो में 9.46%, इवनिंग शो में 10.91%, और नाइट शो में 12.91% रही.
यह भी पढ़ें: ‘हम उनके…’ हेमा मालिनी ने दी पति धर्मेंद्र की हेल्थ अपडेट, जानें क्या बोलीं एक्ट्रेस
‘The Girlfriend’ की कमाई
वहीं, दूसरी तरफ रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘The Girlfriend’ ने चौथे दिन 1.10 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ रश्मिका की फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 7.50 करोड़ की कमाई कर ली है. इसके अलावा, चौथे दिन इसकी कुल ऑक्यूपेंसी 19.16% रही, जिसमें मॉर्निंग शो में 14.61%, आफ्टरनून शो में 22.55%, इवनिंग शो में 18.49% और नाइट शो में 20.99% रही.
दोनों फिल्मों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
वहीं, ‘The Girlfriend’ और ‘Haq’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्मों ने वहां भी ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है. जहां ‘Haq’ ने वर्ल्डवाइड 14.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं, ‘The Girlfriend’ ने दुनियाभर में कुल 11.1 करोड़ की कमाई कर ली है.