Happy Kiss Day 2025: फरवरी का महीना चल रहा है, जिसमें 1 हफ्ते को वैलेंटाइन वीक कह जाता है। 7 फरवरी से 14 फरवरी तक चलने वाले इस वीक का हर एक दिन प्यार करने वाले अलग-अलग तरीके से मनाते हैं। 13 फरवरी को किस डे (KISS DAY) के तौर पर मनाया जाता है, जिसे प्यार जताने के एक जरिया भी कहा जाता है। बॉलीवुड मूवीज में तो किसिंग सीन्स की भरमार रहती है और किस के जरिए फिल्मों में स्टार्स अपना प्यार का इजहार तक करते दिखाई देते हैं। मॉडर्न डेज में तो बॉलीवुड मूवीज में रोमांस दिखाने का यह बेस्ट ऑप्शन बन गया है। कई फिल्में तो सिर्फ किसिंग सीन की वजह से ही सुर्खियों में आ जाती हैं, जिनमें से कुछ ने किस सीन में रिकॉर्ड बनाए है। आइए आज हम आपको उन्हीं चुनिंदा फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिनमें ढेर सारे किस सीन दिखाए गए हैं।
यह भी पढ़ें: Bollywood Style में अपने पार्टनर के साथ इन 5 तरीके से मनाएं Valentine’s Day
ख्वाहिश (Happy Kiss Day 2025)
बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत और हिमांशु मलिक की फिल्म ‘ख्वाहिश’ का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है। यह एक प्यारी-सी लव स्टोरी है, जिसमें 17 लिपलॉक सीन है, जिनकी वजह से इस मूवी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। हालांकि इतने सारे किसिंग सीन भी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं करा पाई थी और मूवी के बाद मल्लिका को तो कई फिल्में मिली, लेकिन एक्टर का करियर का पतन शुरू हो गया था।
शुद्ध देसी रोमांस
सुशांत सिंह राजपूत, परिणीति चोपड़ा और वाणी कपूर की फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ साल 2013 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सुशांत ने परिणीति के साथ रोमांटिक सीन किए थे, इस फिल्म के किसिंग सीन्स की बात करें तो इसमें पूरे 27 किस थे।
3जी (Happy Kiss Day 2025)
साल 2013 में एक और फिल्म रिलीज हुई थी, जिसके नाम सबसे ज्यादा किसिंग सीन देने का रिकॉर्ड दर्ज है। इस फिल्म में एक्टर नील नितिन मुकेश और ‘जन्नत गर्ल’ सोनल चौहान लीड रोल में थे। इन दोनों की थ्रिलर फिल्म ‘3जी’ में 10-15 नहीं बल्कि पूरे 30 किस सीन मौजूद है, लेकिन उसके बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।
बेफिक्रे
रणवीर सिंह और वाणी कपूर स्टारर ‘बेफिक्रे’ का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है, जो साल 2016 में रिलीज हुई थी। इस मॉर्डन लव स्टोरी में 25 किस सीन रणवीर और वाणी के बीच फिल्माए गए हैं और इस मूवी के सॉन्ग्स भी काफी पॉपुलर हुए थे।
यह भी पढ़ें: Laughter Chefs की TRP में तगड़ी गिरावट, BARC टॉप 10 में कौन-कौन?