Hans Raj Hans Wife Passed Away: संगीत जगत के मशहूर सूफी सिंगर और नेता हंसराज हंस के घर से बुरी खबर सामने आई है। हंसराज हंस की पत्नी रेशम कौर का निधन हो गया है, वो लंबे समय से बीमार थीं। आज दोपहर 2 बजे हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया। सिंगर की पत्नी के निधन की खबर से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और फैंस और रिश्तेदार दुख जाहिर कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Top 10 TV Personality: इस हफ्ते किस एक्ट्रेस को मिला नंबर वन का ताज? टॉप 5 में आया ये हैंडसम मुंडा, देखें पूरी लिस्ट
सिंगर हंसराज हंस की पत्नी का निधन
हंसराज हंस की पत्नी रेशम कौर ने 60 साल की उम्र में हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया है। बताया जा रहा है कि रेशमा कौर पिछले काफी दिनों से बीमार थीं और उनका इलाज टैगोर हॉस्पिटल में चल रहा था। दरअसल, कुछ टाइम पहले ही सिंगर की पत्नी रेशमा को हार्ट की दिक्कत के चलते स्टंट डलवाया गया था। पत्नी के निधन से सिंगर के परिवार में मातम पसर गया है और उनके चाहने वाले इस मुश्किल समय में उनको सांत्वना दे रहे हैं।
Expressing deep sorrow on the demise of Resham Kaur Ji, wife of senior BJP leader and famous Sufi singer Padma Shri Hans Raj Hans. Praying to God to grant eternal rest to the departed soul and grant the strength to the family to bear the loss. @hansrajhansHRH pic.twitter.com/ZYZNAN55uQ
— Balwinder Singh Laddi (@BSLaddiOfficial) April 2, 2025
सिंगर के साले ने की मौत की पुष्टि
हंस राज हंस की पत्नी के निधन की उनके भाई ने पुष्टि की है, परमजीत सिंह ने बताया है कि करीब 2 बजे टैगोर अस्पताल में उनकी बहन ने आखिरी सांस ली। रेशम कौर का हार्ट अटैक आने से निधन हुआ है और पिछले 5 दिनों से अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इस दौरान हंस राज हंस और उनके बेटे भी जालंधर में मौजूद थे।
कब होगा रेशमा कौर का अंतिम संस्कार
रेशम कौर के भाई परमजीत सिंह ने उनके अंतिम संस्कार को लेकर भी जानकारी दी है, उन्होंने बताया है कि कल सुबह 11 बजे सफीपुर गांव के श्मशान घाट में सिंगर हंसराज हंस की पत्नी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Famous Sufi Singer & EX-MP from Delhi Hans Raj Hans wife passed away, She was suffering from an illness and was admitted to the hospital. pic.twitter.com/bitnsELhMW
— Akashdeep Thind (@thind_akashdeep) April 2, 2025
यह भी पढ़ें: धर्म की दीवार लांघ जैस्मीन भसीन से कब शादी करेंगे अली गोनी? बेस्ट फ्रेंड ने किया रिवील