---विज्ञापन---

हार्ट अटैक से सिंगर हंसराज हंस की पत्नी का निधन, अस्पताल में ली आखिरी सांस, कल होगा अंतिम संस्कार

Hans Raj Hans Wife Passed Away: जाने-माने सूफी हंसराज हंस की पत्नी रेशम का निधन हो गया है। लंबे समय से रेशम बीमार थीं, उनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था।

resham kaur
resham kaur

Hans Raj Hans Wife Passed Away: संगीत जगत के मशहूर सूफी सिंगर और नेता हंसराज हंस के घर से बुरी खबर सामने आई है। हंसराज हंस की पत्नी रेशम कौर का निधन हो गया है, वो लंबे समय से बीमार थीं। आज दोपहर 2 बजे हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया। सिंगर की पत्नी के निधन की खबर से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और फैंस और रिश्तेदार दुख जाहिर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Top 10 TV Personality: इस हफ्ते किस एक्ट्रेस को मिला नंबर वन का ताज? टॉप 5 में आया ये हैंडसम मुंडा, देखें पूरी लिस्ट

सिंगर हंसराज हंस की पत्नी का निधन

हंसराज हंस की पत्नी रेशम कौर ने 60 साल की उम्र में हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया है। बताया जा रहा है कि रेशमा कौर पिछले काफी दिनों से बीमार थीं और उनका इलाज टैगोर हॉस्पिटल में चल रहा था। दरअसल, कुछ टाइम पहले ही सिंगर की पत्नी रेशमा को हार्ट की दिक्कत के चलते स्टंट डलवाया गया था। पत्नी के निधन से सिंगर के परिवार में मातम पसर गया है और उनके चाहने वाले इस मुश्किल समय में उनको सांत्वना दे रहे हैं।

सिंगर के साले ने की मौत की पुष्टि

हंस राज हंस की पत्नी के निधन की उनके भाई ने पुष्टि की है, परमजीत सिंह ने बताया है कि करीब 2 बजे टैगोर अस्पताल में उनकी बहन ने आखिरी सांस ली। रेशम कौर का हार्ट अटैक आने से निधन हुआ है और पिछले 5 दिनों से अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इस दौरान हंस राज हंस और उनके बेटे भी जालंधर में मौजूद थे।

कब होगा रेशमा कौर का अंतिम संस्कार

रेशम कौर के भाई परमजीत सिंह ने उनके अंतिम संस्कार को लेकर भी जानकारी दी है, उन्होंने बताया है कि कल सुबह 11 बजे सफीपुर गांव के श्मशान घाट में सिंगर हंसराज हंस की पत्नी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: धर्म की दीवार लांघ जैस्मीन भसीन से कब शादी करेंगे अली गोनी? बेस्ट फ्रेंड ने किया रिवील

First published on: Apr 02, 2025 06:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.