Wednesday, 23 April, 2025

---विज्ञापन---

Pahalgam Attack पर ये क्या बोलीं Hania Aamir? बॉयकॉट की उठी डिमांड

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम अटैक पर बॉलीवुड सेलेब्स के बीच भी आक्रोश का माहौल है, और इंटरनेट पर पाकिस्तानी स्टार्स फवाद खान और हानिया आमिर को बॉयकॉट करने की मांग भी उठ रही हैं। लेकिन इस बीच पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का रिएक्शन सामने आया है।

hania amir
hania amir

Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लोगों का गुस्सा पाकिस्तानियों पर फूटा रहा है। पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स पर भी लोग अपनी भड़ास निकाल रहे हैं और उनको बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं। पहलगाम अटैक पर बॉलीवुड सेलेब्स के बीच भी आक्रोश का माहौल है, लेकिन इस बीच पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का रिएक्शन सामने आया है। हानिया आमिर ने भारत में हुए आतंकी हमले पर सोशल मीडिया पोस्ट किया है, आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या है?

यह भी पढ़ें: Asim Riaz के झूठ का पर्दाफाश, Battleground कंट्रोवर्सी का सच हुआ रिवील

आतंकी हमले पर क्या बोलीं हानिया आमिर?

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भारत में भी काफी पॉपुलर हैं और वो अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं। हानिया आमिर ने पहलगाम आतंकी हमले पर भी सोशल मीडिया पर ट्वीट और पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है, लेकिन उनकी पोस्ट के बाद लोग उनको बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। हानिया आमिर ने ट्वीट कर कहा, ‘पहलगाम के कायरतापूर्ण आतंकी हमले से दुखी हूं! निर्दोष मुसलमानों को इन घिनौने कामों के लिए नफरत का सामना नहीं करना चाहिए। आंख के बदले आंख हम सबको अंधा कर देती है। आतंकवादियों का शिकार करो, कम्यूनिटी का नहीं!’

पहलगाम हमले पर हानिया आमिर

हानिया आमिन ने इसके अलावा भी सोशल मीडिया पर कोई ट्वीट किए हैं, एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘आतंकवादियों को इतनी कठोर सजा दो कि कोई दोबारा कोशिश करने की हिम्मत न कर सके!’ दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘हिंदू विनम्रता और अहिंसा का प्रतीक हैं, लेकिन पहलगाम हमला दिखाता है कि कैसे आतंक किसी को नहीं बख्शता। इस्लाम जैसे संपूर्ण धर्मों को दोषी ठहराने से लक्ष्य चूक सकते हैं- धर्म नहीं बल्कि उग्रवाद इसे बढ़ावा देता है। आइए, नफरत से नहीं, बातचीत से विभाजन से लड़ें। एकता, दोष से बड़ी है।’ एक और ट्वीट में पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने शिक्षा का जिक्र करते हुए लिखा,  ‘ आतंकवाद से लड़ने और उसे मिटाने के लिए शिक्षा मौलिक है।’

बॉयकॉट की उठी डिमांड

जहां सोशल मीडिया हानिया आमिर पहलगाम हमले पर अपनी संवेदना व्यक्त कर रही हैं और लोगों को समझाने की कोशिश की है कि धर्म नहीं बल्कि आतंकवाद इसे बढ़ावा देता है। लेकिन इसके बावजूद सोशल मीडिया पर हानिया आमिर के ही बॉयकॉट की मांग सोशल मीडिया पर तेज हो गई है। हानिया के अलावा फवाद खान की अपकमिंग फिल्म को भी बैन करने की डिमांड लोग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack पर बोले सलमान खान, कहा- ‘कश्मीर, नर्क में बदलता जा रहा…’

First published on: Apr 23, 2025 06:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.