Guru Randhawa: जाने-माने पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर गुरु रंधावा का भयानक एक्सीडेंट हो गया है। सिंगर के सिर पर गंभीर चोट आई है, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फैंस के साथ शेयर की है। अस्पताल से गुरु रंधावा ने अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसके बाद उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं और उनके जल्दी ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं। चलिए आज हम आपको सिंगर गुरु रंधावा के बारे में कुछ दिलचस्प बाते बताते हैं, जैसे उनका असली नाम, नेटवर्थ और उनकी लव लाइफ के किस्से भी आज हम आपको बताने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Munawar Faruqui पर FIR दर्ज, क्या JioHotstar का Hafta Vasooli होगा बैन?
कब और कहां जन्मे गुरु रंधावा
गुरु रंधावा का जन्म पंजाब के छोटे से गांव नूरपुर में 30 अगस्त 1991 में हुआ था। बचपन से ही उनको म्यूजिक में इंटरेस्ट था और आज उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और संगीत के प्रति लगाव से पूरी दुनिया में नाम कमाया है। हालांकि उनके इस सपने में परिवार ने भी उनका पूरा साथ दिया है और हमेशा ही उनको सपोर्ट किया। गुरु ने कॉलेज के दिनों में ही स्टेज परफॉर्मेंस देना शुरू कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा।
गुरु रंधावा का असली नाम (Guru Randhawa)
सिंगर्स के स्टेज नेम हमेशा ही अलग होते हैं और उसी तरह ही गुरु रंधावा का भी रियल नेम दूसरा है। गुरु रंधावा का असली नाम गुरशरणजोत सिंह रंधावा है। गुरु रंधावा ने पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड के लिए भी कई बेहतरीन गाने गाए हैं। विद्या बालन की फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ से उन्होंने अपना बॉलीवुड सफर की शुरुआत की थी। ‘तुम्हारी सुलु’ से उनका गाना ‘बन जा तू मेरी रानी’ वर्ल्ड फेमस हुआ था।
गुरु रंधावा के टॉप 5 गाने
गुरु रंधावा ने अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत साल 2012 में Chadd Gayi गाने से की थी, लेकिन उनको असली पहचान Patola गाने से मिली। इस सॉन्ग ने उनको रातोंरात स्टार बना दिया था और हर किसी की जुबान पर बस यही गाना था। आइए आपको गुरु रंधावा के टॉप 5 सॉन्ग के बारे में बताते हैं।
1. High Rated Gabru
2. Lahore
3. Suit Suit
4. Ban Ja Rani
5. Patola
गुरु की नेट वर्थ-लाइफस्टाइल
मोस्ट फेमस सिंगर गुरु रंधावा की गिनती आज के वक्त में इंडिया के मोस्ट सक्सेसफुल सिंगर्स की लिस्ट में होता है। गुरु के पास कारों का अच्छा कलेक्शन है, उनके पास मर्सिडीज-बेंज और बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी कारें हैं। म्यूजिक वीडियो के अलावा वो ब्रांड एंडोर्समेंट और लाइव कॉन्सर्ट्स के जरिए भी काफी कमाते हैं। सिंगर गुरु रंधावा की कुल नेटवर्थ करीबन 50 करोड़ रुपये है।
पर्सनल लाइफ और गर्लफ्रेंड
गुरु रंधावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा प्राइवेट रहते हैं। हालांकि,इसके बावजूद उनका नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा है। उर्वशी रौतेला,नोरा फतेही और पिछले कुछ समय से उनका नाम बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल के साथ भी जोड़ा जा रहा है। मगर एक इंटरव्यू में सिंगर ने कहा था कि वो दोनों बेस्टफ्रेंड्स की तरह हैं और दोनों साथ में काफी मस्ती करते हैं।
गर्लफ्रेंड ने क्यों था रिजेक्ट (Guru Randhawa)
कपिल शर्मा के शो में गुरु रंधावा ने बताया था कि जब वो अपने करियर की शुरुआत कर रहे थे। उस समय उनकी एक गर्लफ्रेंड थी, लेकिन उसने उन्हें यह कहकर छोड़ दिया था कि उनके पास पैसे नहीं है। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि उन्होंने सबसे पहले अपना गाना ‘बन जा तू मेरी रानी’ के लिरिक्स उसकी लड़की के लिए लिखे थे।
यह भी पढ़ें: एक सांस में दूल्हे ने गाया शंकर महादेवन का ‘Breathless’, वीडियो हुआ वायरल