Govinda Secretary Shashi Prabhu Died: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के पूर्व सेक्रेटरी शशि प्रभु का निधन हो गया है। इस खबर से एक्टर पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। जैसे ही एक्टर को शशि के निधन का पता चला वो सीधा उनके घर पहुंचे। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी खूब वायरल हो रही है, जिसमें वो रोते हुए दिखाई दे रहे हैं। शशि गोविंदा के सेक्रेटरी ही नहीं बल्कि खास दोस्त भी थें। एक्टर के साथ शशि साल 1986 से साथ थे। तब उनकी फिल्म वक्त रिलीज हुई थी।
यह भी पढ़ें: विनेश की लव स्टोरी में जुड़ेगा ‘नया चैप्टर’, शादी के 7 साल बाद रेसलर ने फैंस को दी गुड न्यूज!
गम में डूबे गोविंदा
दरअसल शशि के जाने गोविंदा भी सदमे में आ गए। वहीं पिछले कुछ समय से एक्टर के साथ कुछ ना कुछ हो ही रहा है। पिछले साल उनके पैर में गोली लग गई थी। वहीं अब उनकी पत्नी सुनीता आहूजा और उनके बीच तलाक की अफवाहें भी सामने आई थी और अब उनके अजीज दोस्त और सेक्रेटरी का निधन हो गया है।
इस वजह से हुआ निधन
बता दें गोविंदा के दूसरे सेक्रेटरी शशि सिन्हा ने उनके पूर्व सेक्रेटरी के निधन की खबर दी है। शशि प्रभु काफी लंबे समय से दिल की बीमारी से जूझ रहे थे। जिसके चलते बीती दिन उनका निधन हो गया। वो सुबह बाथरूम में गिर गए, जैसे ही परिवार वाले उन्हें उठाने गए तब तक उनके शरीर में कोई हलचल देखने को नहीं मिली।
लंबे समय से एक्टर के साथ थे शशि
गोविंदा के फिल्मी करियर में उनके पूर्व सेक्रेटरी का बड़ा हाथ था। वो उनकी पहली मूवी से उनके साथ बने हुए थे। जिस वक्त उनकी मौत की खबरें सामने आई तो हर कोई सोच रहा था कि उनके दूसरे सेक्रेटरी शशि सिन्हा की बात हो रही है, लेकिन बाद में क्लीयर हुआ कि गोविंदा के पूर्व सेक्रेटरी शशि प्रभु का निधन हुआ है।
यह भी पढ़ें: ‘Crazxy’ का बदला क्लाइमेक्स, सोहम शाह ने सीरियस लिया ऑडियंस का रिएक्शन!