Wednesday, 29 January, 2025

---विज्ञापन---

नहीं रहे ‘गुड टाइम्स’ एक्टर John Amos, अचानक मौत से इंडस्ट्री को लगा तगड़ा झटका

Actor John Amos Died: हॉलीवुड एक्टर जॉन एमोस का निधन हो गया है। उनके निधन से अचानक इंंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा है। जॉन 84 साल की उम्र में वह दुनिया को अलविदा कह गए।

Actor John Amos Died: अमेरिकन एक्टर जॉन एमोस का निधन हो गया है। एक्टर 1970 में ‘गुड टाइम्स’ हिट सिटकॉम में काम कर चुके हैं। 84 साल की उम्र में वह दुनिया को अलविदा कह गए। अमोस की प्रचारक बेलिंडा फोस्टर ने इस बात की जानकारी दी है कि एक्टर अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं।

‘गुड टाइम्स’ में मशहूर हुआ था किरदार

जॉन ‘गुड टाइम्स’ में जेम्स इवांस सीनियर के किरदार में नजर आए थे। उनका ये किरदार काफी मशहूर हुआ था। एमोस ने ‘ऑल इन द फैमिली’ और ‘द जेफरसन’ जैसे शोज भी कर चुके हैं। यह 1974-79 तक सीबीएस में चला था।

इन मूवीज में भी कर चुके हैं काम

इसके बाद जॉन ने 2021 में एक इंटरव्यू में बताया था कि यह शो एक अफ्रीकी परिवार पर केंद्रित था। उन्होंने आगे कहा कि यह शो उनके निजी जीवन के बेहद करीब भी था। एमोस ने इंडस्ट्री में 970-73 में ‘द मैरी टायलर मूर शो’ से डेब्यू किया था। एमोस ‘लेट्स डू इट अगेन’, ‘कमिंग टू अमेरिका’, ‘डाई हार्ड 2’, ‘मेडियाज विटनेस प्रोटेक्शन’ और ‘अनकट जेम्स’ जैसी मूवीज भी कर चुके हैं।

एमी अवॉर्ड के लिए हुए थे नॉमिनेट

वहीं जॉन टीवी सीरीज में भी दिख चुके हैं। वह ‘हंटर’, ‘द डिस्ट्रिक्ट’, ‘मेन इन ट्रीज’, ‘ऑल अबाउट द एंडरसन’, ‘टू एंड ए हाफ मेन’ और ‘द रेंच’ जैसे शोज में भी नजर आ चुके हैं। जॉन को एमी पुरस्कार के लिए भी नॉमिनेट किया गया था।

यह भी पढ़ें: Prime Video की 10 सीरीज ने काटा बवाल, देखें पूरी ट्रेंडिंग लिस्ट

First published on: Oct 02, 2024 06:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.