गोल्ड स्मगलिंग केस में जेल में बंद एक्ट्रेस रान्या राव फिर से सुर्खियों में छा गई हैं। इस बार एक्ट्रेस अपने पति जतिन हुक्केरी की वजह से चर्चाओं में आई हैं। एक्ट्रेस के पति ने ऑफिशियली रान्या से तलाक की मांग की है। उनके पति का कहना है कि वो दर्द और परेशानी से काफी लंबे समय से जूझ रहे हैं। साथ ही अब वो एक्ट्रेस से तलाक चाहते हैं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की पुष्टि की है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
यह भी पढ़ें: ‘सिकंदर’ की कमाई में तगड़ी गिरावट, बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन कितना हुआ कलेक्शन?
क्या बोले पति जतिन?
जतिन ने मीडिया से बात करते हुए रान्या के साथ शादी के बारे में बात की। उन्होंने बताया, ‘मेरी शादी पहले से ही मुश्किलों भरी रही है। जिस दिन से शादी हुई है उसी दिन से मैं दर्द और परेशानी झेल रहा हूं। आज मैंने हिम्मत करके फाइनली तलाक की अर्जी दाखिल करने का फैसला किया है। साथ ही मैं चाहता हूं कि जल्द से जल्द मैं इस शादी से मुक्त हो सकूं।’
कपल के बीच थी अनबन
टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार कपल की शादी में काफी लंबे समय से कुछ समस्याएं चल रही हैं। दोनों के बीच अक्सर अनबन देखने को मिली है। वहीं पिछले कुछ महीनों से जतिन रान्या से धीरे-धीरे करके दूरी बना रहे थे। साथ ही अब उन्होंने कानूनी तौर पर इस शादी को खत्म करने का कदम उठाया है।
एक्ट्रेस की जमानत याचिका खारिज
बता दें रान्या राव ने अपनी जमानत के लिए कर्नाटक हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हालांकि कोर्ट ने एक्ट्रेस की ये याचिका खारिज कर दी है। वहीं एक्ट्रेस के वकील ने बीएस गिरीश ने मामले पर एक और याचिका दायर की है जिस पर अगले हफ्ते सुनवाई होगी। रान्या को 3 मार्च को बेंगलुरु के एयरपोर्ट पर सोने के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद से उन पर केस चल रहा है और वो जेल में बंद हैं।
यह भी पढ़ें: 5 महीने की प्रेग्नेंसी, क्यों करवाना पड़ा अबॉर्शन? करण मेहरा की एक्स लाइफ निशा रावल का छलका दर्द