Girija Oak: मराठी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस गिरिजा ओक गोडबोले इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. बीते कुछ समय इंटरनेट पर उनकी तस्वीरों ने तहलका मचा रखा है. फैंस उनपर खूब प्यार लुटा रहे हैं. लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस डीपफेक का शिकार हो गईं. उनकी कुछ अश्लील एआई फोटोज भी वायरल हो रही हैं. इसपर एक्ट्रेस ने अपना दर्द बयां किया है.
गिरिजा ओक बॉलीवुड में ‘जवान’ और ‘तारे जमीन पर’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.वहीं इन दिनों वो इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं. उनकी खूबसूरती और सादगी की चर्चा हर जगह हो रही है. अपने लेटेस्ट इंटरव्यू के बाद उनका साड़ी लुक काफी वायरल हुआ. लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस को नुकसान भी झेलना पड़ा हैं. सोशल मीडिया सेंसेशन बनते ही गिरिजा की अश्लील एआई फोटोज वायरल होने लगीं. उन्होंने इसपर अपना दुख और गुस्सा जाहिर किया है. अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें अचानक से जितना प्यार मिला उसके लिए बहुत आभारी हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें खूब प्यार दिया. लेकिन इन सबके बीच उनकी अश्लील एआई फोटोज भी बनाई गई हैं, जिससे वो परेशान हो गई हैं.
12 साल के बेटे पर क्या असर पड़ेगा
एक्ट्रेस कहा कि कुछ फोटोज को गलत तरीके से परोसा जा रहा है, जिससे वो काफी असहज महसूस कर रही हैं. वहीं उन्हें डर ये भी है कि उनका बेटा भी इसे देक लेगा. एक्ट्रेस ने कहा कि उनका 12 साल का बीटा है , जो आगे चलकर ये सब देखेगा तो क्या सोचेगा और उसपर इसका क्या असर पड़ेगा. वो इस बारे में कहती हैं, ‘AI की मदद से मेरी कुछ फोटोज मॉर्फ की गई हैं जो बिलकुल भी अच्छी नहीं लग रही हैं. मैं उन्हें देखकर असहज और परेशान हूं.
को स्टार ने किया सपोर्ट
आगे एक्ट्रेस ने कहा कि लोग व्यूज के लिए छेड़छाड़ करते हैं और लोगों की फोटोज को एआई की मदद से मॉर्फ करते हैं लेकिन वो जानती हैं कि ये गेम किस तरह से चलता है. बता दें कि एक्ट्रेस जल्द ही वेब सीरीज थेरेपी शेरेपी में गुलशन दैवेया के साथ नजर आने वाली हैं. इस मामले को लेकर गुलशन दैवेया ने भी नाराजगी जताई और एक्स पर कहा कि कुछ लोग गिरिजा की पॉपुलैरिटी का फायदा उठा रहे हैं. अगर आप उन्हें फॉलो करना चाहते हैं तो ये रहा उनका असली अकाउंट.