Patni Patni Aur Panga: कलर्स टीवी पर नए रियलिटी शो पति-पत्नी और पंगा ने दस्तक दे दी है। बीती रात 2 अगस्त को शो का प्रीमियर एपिसोड टेलीकास्ट किया गया जिसमें टीवी की 7 पॉपुलर जोड़ियों ने दस्तक दी। इस लिस्ट में फेमस रेसलर गीता फोगाट और पवन कुमार का नाम भी शामिल है। कपल ने प्रीमियर एपिसोड पर अपनी शादी के सीक्रेट रिवील किए। साथ ही बताया कि दोनों ही एक-दूसरे के बिना कौन सा काम नहीं कर सकते हैं।
घर में होती है फाइटिंग
प्रीमियर एपिसोड में होस्ट मुनव्वर फारूकी ने जब गीता फोगाट और पवन कल्याण से पूछा कि कभी आपसी झगड़े के दौरान उनके बीच दंगल वाली सिचुएशन आती है? इस पर गीता कहती हैं, ‘होता है कभी कभी लेकिन पवन हार मान लेता है।’ जब सोनाली बेंद्रे ने पूछा कि कौन किसको पटकता है? इस पर पवन कहते हैं, ‘इतनी बड़ी पहलवान…ऊपर से पुलिस वाली।’
शो के दौरान सोनाली बेंद्रे आगे पूछती हैं कि गीता के बिना पवन कौन सा काम कर लेते हैं? तभी गीता कहती हैं कि ये मेरे बिना सिर्फ फोन चला सकते हैं। इस पर वह कहते हैं, ‘मुझे तो नहीं लगता। लड़ाई भी नहीं कर सकता आपके बिना तो…’ इसके बाद सोनाली कहती हैं कि पवन आप कौन सा काम नहीं कर सकते हैं गीता के बिना? इस पर गीता कहती हैं, ‘ये कुछ काम ही नहीं करते। आजकल 5जी का जमाना है लेकिन पवन 2जी हैं। इन्हें बातें बहुत देर से समझ आती हैं।’
बच्चे उठा लेते हैं पवन
पवन कुमार आगे कहते हैं, ‘कुछ कुछ काम मैं कर लेता हूं।’ तभी गीता कहती हैं कि ‘ये बच्चे उठा लेते हैं सिर्फ।’ इस पर पवन कहते हैं कि अर्जुन को मैं ही उठाता हूं और स्कूल छोड़ने को जाता हूं। इसके बाद गीता को उठाता हूं। फिर ये नाश्ता तैयार करती हैं। इस पर मुनव्वर मजाक करते हुए कहते हैं, ‘हां गीता थक जाती होगी जरा सा काम करके।’ इस पर गीता कहती हैं कि ‘मुझे लग लगा है कि मैं विलेन बनकर इस शो से न निकलूं।’
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में आने से पहले फेमस एक्ट्रेस लेगी तलाक? 9 साल की शादी में दरार की खबर
एक-दूसरे का करते हैं सपोर्ट
पवन कुमार आगे बताते हैं, ‘हमारी जब शादी हुई तो सिर्फ एक हफ्ते के अंदर ही ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। एक कंपटीशन की तैयारी करनी थी। गीता का ये सपोर्ट हमेशा मेरे लिए रहा है। हम दोनों एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं।’